Akhilesh Yadav ने खड़ा किया विवाद, गौ माता पे की टिप्पणी

अखिलेश यादव ने खड़ा किया विवाद, गौ माता पे की टिप्पणी

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज में एक बयान देकर राजनीतिक हलचल तेज़ कर दी है, अखिलेश यादव ने कहा कि सपा के लोग विकास और खुशहाली चाहते हैं। हमें सुगंध पसंद है इसलिए इत्र पार्क बनाते हैं, बीजेपी को दुर्गंध पसंद है इसलिए गोशाला बनाते हैं

उत्तरप्रदेश में अखिलेश यादव के बयान पर सियासत गरमा रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कन्नौज में कहा कि बीजेपी को दुर्गंध पसंद है इसलिए वो गौशालाएं बनवा रही है और समाजवादी पार्टी को सुगंध पसंद है इसलिए इत्र पार्क बनवा रहे हैं। अखिलेश यादव के इस बयान पर बीजेपी ने जमकर पलटवार किया। बीजेपी ने तीखई प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी इत्र पार्क ही नहीं बनवा रही बल्कि उनके राज में इत्र को लेकर घोटाले भी हुए हैं। पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश गुप्ता ने अखिलेश यादव को नसीहत दे डाली और कहा कि गौशाला में आप दुर्गंध और सुगंध क्यों तलाश रहे हो। गौशालाओं में सनातन की आस्था को तलाशो और ये गौ माता है और माता पर टिप्पणी नहीं की जाती।

बीजेपी वाले दुर्गंध पसंद कर रहे हैं इसी लिए गौशाला बना रहे
अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा, “यह बीजेपी की नफरत की दुर्गंध है। कन्नौज की सुगंध वाले लोग इस दुर्गंध को हटाएं. जिन्हें दुर्गंध पसंद है, वे गौशाला बना रहे हैं, और हम सुगंध पसंद करते थे, इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे.” उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सांड पकड़ने के नाम पर भी भ्रष्टाचार कर रही है. उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है.

Exit mobile version