लोकसभा चुनाव 2024 : चुनावी रणनीति के लिए अखिलेश को याद आए चाचा
समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जेल में आजम खान से मुलाकात की। अखिलेश यादव उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के पहले अखिलेश की आजम से मुलाकात को गहरे राजनैतिक मायने माने जा रहे हैं। आजम खान से मुलाकात के पीछे चुनावी रणनीति और उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाने की रणनीति है।
अखिलेश यादव ने की थी जेल में आजम खान से मुलाकात
उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के पहले आजम से की मुलाकात
आजम और अखिलेश की मुलाकात के गहरे राजनैतिक मायने
मुलाकात के पीछे चुनावी रणनीति
उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाने की रणनीति
जेल में बंद आजम खान से मिलने गये थे अखिलेश यादव
आजम खान से सीतापुर जेल में की थी मुलाकात
उम्मीदवारों को लेकर दोनों के बीच हुई चर्चा
रामपुर सीट के लिए आजम खान से चर्चा
सपा की परंपरागत सीट है रामपुर
दो सीट से चुनाव लड़ सकते हैं अखिलेश यादव
रामपुर और कन्नौज से मैदान में उतर सकते हैं अखिलेश यादव
सपा ने किया अभी तक 44 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
चुनावों से ठीक पहले मुलाकात के सियासी मायने
जेल में बंद आजम खान से अखिलेश की मुलाकात के समय को लेकर सरगर्मी है। अखिलेश यादव ने आजम खान से सीतापुर जेल में मुलाकात की। अटकलें हैं कि अखिलेश और आजम खान के बीच उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हुई। खासकर रामपुर सीट के लिए आजम खान से चर्चा की गई है। दऱअसल रामपुर सीट समाजवादी पार्टी की पंरपरागत सीट मानी जाती थी जो लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के हाथ से चली गई थी। इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार की जीत हुई थी। अब अखिलेश यादव इस सीट को वापस पाना चाहते हैं यही कारण है कि वहां के बदले राजनैतिक समीकरणों के साथ किस चेहरे को मैदान में उतारा जाए इस पर चर्चा की गई।
क्या अखिलेश भी होंगे चुनावी मैदान में
समाजवादी पार्टी ने अब तक 44 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। इसमें डिंपल यादव को मैनपुरी से टिकट मिल चुका है। अब अटकलें हैं कि कन्नौज सीट का क्या होगा। खबरें आ रही थी कि अखिलेश खुद कन्नौज से भाग्य आजमा सकते हैं। लेकिन आजम खान के साथ मुलाकात करने के बाद अब अटकलें हैं कि अखिलेश एक नहीं दो सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
किन दो सीटों पर होगी अखिलेश की उम्मीदवारी
अभी तक अखिलेश यादव के कन्नौज से चुनाव लड़ने की अटकलें थीं लेकिन अब खबरें हैं कि अखिलेश यादव एक नहीं बल्कि दो सीटों से मैदान में हो सकते हैं। पहली सीट कन्नौज जिससे पहले अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव लोकसभा प्रत्याशी थी। अब दूसरी सीट जिसे लेकर चर्चा है वो रामपुर सीट है। कहा जा रहा है कि आजम खान ने मुलाकात के समय अखिलेश से इस सीट पर लड़ने की अपील की है।
अभी तक 44 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
अभी तक समाजवादी पार्टी ने 44 सीटों पर नाम का ऐलान किया है। इस बार इंडिया गठबंधन में खजुराहो सीट भी समाजवादी पार्टी को दी गई है। इस सीट पर कहा जा रहा है कि पीडीए फार्मूले के तहत किसी ओबीसी चेहरे को मौका दिया जाएगा।