लखनऊ- उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार यानी 27 मार्च को बड़ा कदम उठाया है. बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी का नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाया है. बसपा सुप्रीमो ने आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी दी है. आकाश आनंद की नियुक्ति की पहले ही घोषणा हो चुकी थी. लेकिन अब उसे अमलीजामा पहनाया है. इसके साथ ही मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है.
मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के सबसे बड़े बेटे आकाश अपनी बुआ के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सुर्खियों में आए थे. आकाश का नाम राजनीति में घसीटे जाने पर मायावती ने कहा था मेरे भतीजे को घसीटा जाना, मुझे इस विषय में सोचने को मजबूर करता है. मैं आकाश को बसपा से जोड़ूंगी और उसे सीखने का मौका दूंगी.
लंदन से किया है एमबीए
आकाश आनंद ने लंदन के एक बड़े कॉलेज से एमबीए की डिग्री हासिल की है. उनके निजी जीवन के बारे में बहुत कुछ सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर नहीं है. लेकिन कहा जाता है कि उनके कहने पर ही मायावती ने ट्विटर पर एंट्री की थी. यूथ को लुभाने के लिए ही उन्हें पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया गया था.मायावती को ट्विटर पर लाने का श्रेय भी आकाश को ही दिया जाता है.
कितने समय से राजनीति में हैं सक्रिय
2017 में यूपी विधानसभा चुनाव के चुनाव हारने के बसपा की सहारनपुर की रैली में मायावती ने उन्हें लॉन्च किया था. इसके बाद कई रैलियों में वो मायावती के साथ मंच पर नजर आए. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी वो मायावती और अखिलेश की संयुक्त रैली में मंच पर दिखाई दिए. यही से आकाश राजनीति की बारीकियों को सीखते गए. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने BSP के लिए रणनीति बनाई थी. अब यह माना जा रहा है आने वाले समय में आकाश बसपा में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.