राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट अजमेर से जन संघर्ष यात्रा शुरु करने जा रहे हैं। इससे पहले सचिन पायलट ने कहा वसुंधरा राजे के दौर में जब भी वह भ्रष्टाचार, पेपर लीक जैसे कई मामले सामने आए हैं। इनकी बात करते हैं तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिलता। बता दें राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सचिन पायलट ने जन संघर्ष पद यात्रा की घोषणा की है जो अजमेर से शुरू हो रही है। ये यात्रा 125 किमी लंबी होगी। जिसमें सचिन पायलट लोगों के बीच जाएंगे और उनकी शिकायतें सुनेंगे। पांच दिन की ये यात्रा 125 किमी लंबी होगी। जिसमें सचिन पायलट लोगों के बीच जाएंगे और उनकी शिकायतें सुनेंगे। इस तरह अजमेर रेतिली की धरती पर सियासी पारा हाई भी आज रहेगा। पायलट अजमेर की धरती से जयपुर के बीच भ्रष्टाचार के विरोध में जन संघर्ष पदयात्रा का आगाज कर रहे हैं। बताया जाता है कि इससे पहले जयपुर रोड पर कांग्रेस नेता पीसीसी सदस्य महेंद्र सिंह रलावता के फार्म हाउस पर आमसभा होगी। पायलट संबोधित करने के बाद जन संघर्ष पदयात्रा शुरु करेंगे।
- आज से पूर्व डिप्टी सीएम की जनसंघर्ष यात्रा
- अगले पांच दिन चलेगी जन संघर्ष यात्रा
- 125 किमी की होगी पायलट की जनसंघर्ष यात्रा
- पवन खेड़ा ने पायलट की यात्रा को बताया मजाक
- कांग्रेस मीडिया और पब्लिसिटी सेल अध्यक्ष हैं खेड़ा
- कहा—प्रदेश प्रभारी को पूरे मामले की जानकारी है
- ‘प्रदेश प्रभारी लेंगे चर्चा के बाद कोई फैसला’
पायलट का आरोप है कि वसुंधरा राजे के कार्यकाल में जब भी वह भ्रष्टाचार की बात करते हैं तो गहलोत सरकार की ओर से उन्हें कोई जवाब नहीं मिलता है। इसलिए अब उन्होंने तय किया है कि 11 मई को वे अजमेर से पदयात्रा शुरू कर रहे है। पांच दिनों तक चलेगी। इस बीच सचिन पायलट लोगों के बीच जाएंगे और उनकी बात सुनेंगे। पायलट का कहना है वे कई बार राजस्थान में पेपर लीक का मुद्दा उठा चुके हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। आरपीएससी का कार्यालय अजमेर में है। इसलिए अब वे खुद वहां जाकर भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा संभालेंगे। पद यात्रा 125 किमी लंबी होगी और पांच दिनों तक चलेगी।
जनता का दवाब होगी तब लेगी सरकार सहीं फैसला-पायलट
पायलट ने कहा कि सरकार सही फैसला तभी लेगी जब जनता का दबाव होगा। इसलिए वह आम लोगों की शिकायतें सुनेंगे और उन्हें सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे। पायलट ने कहा कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी की ओर से गलत और अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली थी। सचिन पायलट ने ऐसे शब्दों की निंदा की है और बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इन शब्दों को सुनने के बाद भी बीजेपी ने कोई कार्रवाई नहीं की है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
पायलट की जनसंघर्ष यात्रा को बताया मजाक
वहीं कांग्रेस मीडिया और पब्लिसिटी सेल अध्यक्ष पवन खेड़ा ने पायलट के सीएम अशोक गहलोत पर पलटवार और करप्शन के खिलाफ जनसंघर्ष यात्रा शुरू करने को मजाक बताया और तंज कसते हुए कहा इस मजाक का क्या शॉर्टआउट करें। दिल्ली में मीडिया से चर्चा के दौरान पवन खेड़ा ने पायलट मामले को सॉर्टआउट करने से जुड़े सवाल पर कहा- सॉर्टआउट करने लायक तो कुछ है ही नहीं। क्या शॉर्टआउट किया जाए? उन्होंने कहा मजाक में कोई कुछ कह दें तो थोड़े ही शॉर्टआउट किया जाता है। मजाक की बात का जवाब भी मजाक में ही दिया जाता है। मजाक का जवाब मिल जाएगा मजाक में ही। वहीं खेड़ा से जब पायलट मामले को मजाक बताने पर फिर से सवाल किया गया तो कहा उन्हें मजाक लगा क्योंकि वे सुनकर हंसे। जिस चीज से उन्हें हंसी आई, वह उन्हें मजाक ही लगती है। इसलिए वे हंस दिए।
प्रदेश प्रभारी के ध्यान में है मामला, सही वक्त पर बताया जाएगा
पायलट के धरने की तरह यात्रा को एंटी पार्टी एक्टिविटी बताने के सवाल पर खेड़ा ने कहा- जो कुछ हो रहा होता है, वह प्रभारी के संज्ञान में होता है। प्रदेश् प्रभारी होता है वह सबसे चर्चा के बाद किसी निष्कर्ष तक पहुंचता है, बिना चर्चा के नहीं। अब चर्चा होगी चर्चा का क्या निष्कर्ष निकलता है। उसका सार चर्चा के बाद ही तो बताया जाएगा। पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी को है। इस तरह हर बार हर चीज को सार्वजनिक नहीं किया जाता। सार्वजनिक होने का सही वक्त आएगा तो किया जाएगा। वहां के जो प्रभारी हैं, वह पूरे मामले को समझ कर सब से चर्चा करके फिर जो निष्कर्ष निकालेंगे। वे निष्कर्ष को जरुर साझा करेंगे।