क्या फिर एक होगे अजीत और शरद पंवार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को शोर जोरो पर है। लेकिन इस दौरान लगातार एन सी पी नेता अजीत पंवार और उनके चाचा एन सीपी शरद गुट के नेता शरद पंवार के बीच अभी भी कोई केमेस्ट्री दिखाई दे रही है। दरअसल शरद पंवार की आलोचना करते समय बीजेपी नेता सदाभाऊ खोत की जुबान फिसल गई। बीजेपी नेता सदाभाऊ जाट प्रत्याशी गोपीचंद पडलकर की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सदाभाऊ ने एन सी पी शरद पंवार गुट और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सदाभाऊ ने कहा कि – शरद पंवार हर सभा में कहते है कि वो महाराष्ट्र का चेहरा बदलना चाहते हैं सदाभाऊ ने आगे कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या वो महाराष्ट्र का चेहरा अपने चेहरे जैसा बनाना चाहते हैं। सदाभाऊ का ये बयान क्या आया अजती पंवार ने लगे हाथ आपत्ति दर्ज करा दी। अजीत पंवार ने कहा कि- घटक दलों ने नेता की तरफ से शरद पंवार को लेकर दिया बयान बेहद गलत और निंदनीय है मैंने इस बारे में फड़नवीस से बात की है। पंवार का कहना है कि हम भले ही अब महायुति में है लेकिन हमारे लिए व्यक्गित तौर पर इतने निचले स्तर पर आलोचना करना ठीक नहीं है। अजीत पंवार की इसी आपत्ति को लेकर अब चर्चा जोरो पर है कि चाचा भतीजे में अब भी कुछ तो है।