पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का काम लगभग पूरा हो गया है। पीएमओ (PMO) से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। यात्रियों को चेक-इन और बोर्डिंग में आसानी होगी, क्योंकि काउंटरों की संख्या बढ़ाई गई है। नई बिल्डिंग में आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग तल होंगे। पार्किंग की व्यवस्था भी बेहतर की गई है। पीएएमओ से उद्घाटन की तारीख मिलते ही इसका ऐलान कर दिया जाएगा। बता दें नई बिल्डिंग का उद्घाटन पीएम नरेन्द्र मोदी के हाथों होगा।
- पूरा हुआ पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का काम
- नया एयरोब्रिज देख हवाई यात्री भी हो जाएंगे खुश
- अब पूरी तरह बदल जाएगा पटना का ये एयरपोर्ट
- पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन
- पीएमओ से हरीझंडी मिलने का इंतजार
बिहार के हवाई जहाज यात्रियों के लिए एक अच्छी और बड़ी खबर है। यहां राजधानी पटना के टर्मिनल बिल्डिंग को नया रूप दिया जा रहा है। यह काम लगभग पूरा होने वाला है। यह जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। बता दें नए भवन में यात्रियों के लिए कई नई सुविधाओं का विस्तार किया गया है। चेक-इन और बोर्डिंग पास के लिए अब लंबी कतार से छुटकारा मिलेगा। इसके साथ ही सुरक्षा जांच में भी तेजी से आएगी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि PMO से हरी झंडी मिलते ही एयरपोर्ट का शुभारंभ हो जाएगा।
साज-सज्जा का काम अंतिम चरण में
मिली जानकारी के अनुसार बिहार पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग में यात्री सुविधाओं के साथ ही साज-सज्जा का काम भी अंतिम चरण में है। एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से PMO से उद्घाटन की तारीख मिलने का इंतजार किया जा रहा है। इंतजार यात्री भी कर रहे हैं। दरअसल नए भवन में यात्रियों को चेक-इन और बोर्डिंग पास के लिए अब लंबी लंबी लाइन में नहीं लगना होगा। यहां करीब 64 चेक-इन काउंटर बनाए गए हैं। सुरक्षा की जांच के लिए भी अधिक जगह रखी गई है। जिससे हवाई यात्रियों के समय की बचत होगी। सुरक्षा जांच क्षेत्र को यहां करीब पांच गुना बढ़ा दिया गया है।
यात्री अब एयरोब्रिज से अब सीधे विमान में पहुंचेंगे
बता दें अब पुराने टर्मिनल बिल्डिंग में आने और जाने के लिए केवल एक ही गेट है।यह गेट एक ही तल पर है। लेकिन अब तैयार की गई नई बिल्डिंग में हवाई यात्रियों के आने के लिए भूतल और जाने के लिए पहला तल निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर विमानों की पार्किंग का स्पेस भी बढ़ाया गया है। विमान खड़े करने की जगह भी बढ़ा दी गई है। पहले यहा पर महज पांच विमानों की ही पार्किंग की व्यवस्था थी। जिसे बढ़ाकर अब 11 कर दिया गया है। इनमें भी पांच एयरोब्रिज तैयार किये गये हैं। इन एयरोब्रिज के जरिए यात्री सीधे अब विमान में जा सकेंगे।
एयरपोर्ट परिसर में 750 कारों के लिए पार्किंग
इतना ही नहीं अब एयरपोर्ट परिसर में मल्टी-लेवल पार्किंग का भी निर्माण किया गया है। यह पार्किंग टर्मिनल भवन से जुड़ी हुई ही है। चार मंजिला इस पार्किंग में अब करीब 750 कारों को पार्क किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त टर्मिनल भवन के आने- जाने वाले क्षेत्र तक भी कार से जाने के लिए एलिवेटेड रोड बनाया गया है। इस सुविधा से यात्रियों को सफर के समय में कमी होगी। पटना एयरपोर्ट पर अब यात्रियों के लिए डॉरमेट्री की सुविधा भी मिलने जा रही है। अगर विमान में देरी होती है या उड़ान रद्द हो जाती है, तो यहां पर यात्रियों को के विश्राम की पूरी व्यवस्था की गई है। उनको आराम करने की जगह मिल जाएगी। नई बिल्डिंग में एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से खानपान की भी अच्छी सुविधा देने की तैयारी की जा रही है।…प्रकाश कुमार पांडेय