पायलट की दो टूक से सकते में आ गए सैकड़ों विमान यात्री,ये रहा पूरा मामला!

350 विमान यात्री जयपुर एयरपोर्ट पर फंसे

लंदन से दिल्ली आ रहे करीब 350 विमान यात्री जयपुर एयरपोर्ट पर फंस गए। वजह ये थी कि पायलट ने साफ कह दिया कि मेरी डियूटी खत्म हो गई है अब विमान नहीं उड़ा सकते। इतना सुनते ही विमान यात्रियों के होश उड़ गए। आपको बता दें कि यह विमान एआई-112 लंदन से दिल्ली के लिए आ रहा था चॅूकि मौसम खराब था इसलिए विमान की अमरजेंसी लैडिंग दिल्ली की वजाय जयपुर एयर पोर्ट पर करना पड़ी। जब ​दिल्ली से एयरपोर्ट से क्लिीयरेंस मिली और पायलट से कहा गया कि अब दिल्ली के लिए उड़ान भरना है तो पायलट ने उड़ान भरने से साफ इंकार कर दिया। ऐसे में सभी यात्री जयपुर एयरपोर्ट पर फंस गए।

दिल्ली एयरपोर्ट पर नहीं हो रही थी लैंडिंग

देश की राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के चलते विमानों की लैडिंग दिल्ली एयरपोर्ट पर नहीं हो पा रही थी। जिसके कारण लंदन से दिल्ली आने वाले एयर इंडियर के एक विमान को जयपुर एयरपोर्ट पर अमरजेंसी लैडिंग कराई गई। एयर इंडिया का यह विमान एआई-112 दिल्ली एयरपोर्ट से क्लियरेंस से ​मिलने के बाद भी रवाना नहीं हुआ। दरअसल पायलट ने यह कहकर विमान उड़ाने से इनकार कर दिया कि उसकी ड्यूटी का समय खत्म हो चुका है। इसके बाद यात्री तीन घंटे तक एयरपोर्ट पर ही परेशान फंसे रहे। बाद में वैकल्पिक व्यवस्था करके उन्हें दिल्ली लाया गया। इस विमान को सुबह 4 बजे दिल्ली पहुंचना था लेकिन खराब मौसम की वजह से जयपुर डाइवर्ट कर दिया गया। जब एटीसी से विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर लाने की इजाजत दी गई तो भी पायलट ने उड़ान भरने से इनकार कर दिया। अदित नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी साझा की।

विमान य़ात्री का गुस्सा फूटा

अदित के ट्वीट के बाद एअर इंडिया ने प्रतिक्रिया दी और कहा, हमारी टीम आपकी मदद करने की हर संभव कोशिश कर रही है। वहीं अदित ने जवाब देते हुए कहा, आप झूठे वादे करना बंद कर दीजिए। उन्होंने कहा कि जयपुर एयरपोर्ट पर बी एअर इंडिया के कर्मचारी किसी तरह की मदद करने से इनकार कर रहे हैं। कई यात्रियों को बस के जरिए दिल्ली भेजा गया। वहीं कुछ को दूसरे पायलट की व्यवस्था करने के बाद विमान से भेजा गया।

एयर इंडिया ने दी सफाई

एयर इंडिया ने सफाई देते हुए कहा कि कॉकपिट चालक दल फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट के अंतरगत आ गया था। उड़ान की समय सीमा के बाद काम नहीं किया जा सकता। एयर इंडिया ने कहा कि एयरलाइन अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को प्राथमिकता देती है। अगर जरूरत पड़ती है तो तुरंत नए चालक दल की व्यवस्था की जाती है।

Exit mobile version