मध्य पूर्व में बढ़ता तनाव….एयर इंडिया ने बंद की इजराइल के तेल अवीव से आने जाने वाली उड़ानें

Air India Middle East Israel Tel Aviv flights canceled

मध्य पूर्व में इन दिनों तनाव बढ़ता जा रहा है। इसके के चलते एयर इंडिया की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है। एयर इंडिया ने ने इजरायल के तेल अवीव से आने और जाने वाली अपनी सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। एयरलाइन की ओर से कहा गया है कि उड़ान संचालन 8 अगस्त तक निलंबित रहेगा।

एयरलाइन की ओर से जारी एक बयान बयान में कहा गया है कि मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों में चल रही स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। जिसमें 8 अगस्त तक तत्काल प्रभाव से तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों के निर्धारित संचालन को निलंबित कर दिया गया है। इस अवधि के दौरान तेल अवीव से आने-जाने के लिए कंफर्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं..हमारे मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। एयर इंडिया की ओर से हर सप्ताह तेल अवीव के लिए दिल्ली से चार उड़ानों का संचालन किया जाता है।

एयर इंडिया की ओर से कहा गया है कि उसने उड़ानों का परिचालन मौजूदा स्थिति और बढ़ते तनाव के कारणों से पिछले दिनों 1 अगस्त 2024 को भी दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली अपनी उड़ानों को बंद किया था, इसके साथ ही तेल अवीव से दिल्ली आने वाली अपनी उड़ानें भी रद्द कर दी।

बता दें कि तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हनिया और इससे पहले हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर की हत्या के बाद इजरायल ने दुनिया भर में अपने राजनयिक मिशनों की सुरक्षा बढ़ा दी है। दोनों देशों के बीच तनाव ने बाकी देशों के लिए भी चिंता बढ़ा दी है। इन देशों ने जारी की एडवाइजरी एडवाइजरी जारी करने वाले देशों में ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं। पिछली 31 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया ने एडवाइजरी जारी की थी। इस एडवाइजरी में साफ तौर पर यह कहा गया था कि उनकी ओर से लगातार यह सलाह दी जा रही हैं कि वहां अस्थिर सुरक्षा स्थिति के और बिगड़ने का जोखिम है। इसके चलते ही ऑस्ट्रेलिया के लोगों को लेबनान की यात्रा न करने की सलाह दी थी। ऑस्ट्रेलिया के लोगों को वहां लेबनान से तत्काल बाहर निकल जाने को ​कहा गया था।

 

Exit mobile version