500 रुपये लगाए और जीत लिए 21 करोड़ रुपये। जब लॉटरी खुली तो उड़ान के बीच फ्लाइट अटेंडेंट नेइस तरह दे डाला रिजाइन और आसमान में ही छोड़ दी नौकरी। जी हां यह सौ फीसदी सच है। कहते हैं ना कि ऊपर जब वाला देता है तो छप्पड़ फाड़ कर देता है। इसका अंदाजा एक वायरल खबर से लगाया जा सकता है। पिछले दिनों एक फ्लाइट अटेंडेंट को भगवान ने थोड़ा बहुत नहीं बल्कि छप्पर फाड़कर धन दे दिया। किस्मत कब और कहां कैसे पलट जाती है इसका अंदाज़ा शायद इस फ्लाइट की अटेंडेंट प्रिया शर्मा को भी नहीं था।
- बीच फ्लाइट अटेंडेंट ने दिया रिजाइन
- हवा में ही उसने छोड़ दी नौकरी
- कैसिनो गेम में लगाए थे 500 रुपये,जीते 21 करोड़
- उड़ान के दौरान ही कर दिया नौकरी छोड़ने का ऐलान
- फ्लाइट अटेंडेंट ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका
बता दें प्रिया ने महज 500 रुपये की छोटी सी कैसिनो बाज़ी खेली थी। जिसने उनकी ज़िंदगी रातोंरात बदल दी। एक ऑनलाइन कैसिनो गेम में उसने हिस्सा लिया था जिससे किस्मत ऐसी चमकी कि कुछ ही सेंकड में वो 21 करोड़ रुपये की मालकिन बन गईं। यह खबर अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। जिसने हर किसी को चौंका दिया है।
प्रिया शर्मा दरअसल लॉठरी जीतने से पहले तक एक अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन में फ्लाइट अटेंडेंट का काम कर रहीं थीं। लॉटरी जीती तो यह बड़ा फैसला फ्लाइट के बीच में ही ले लिया। जानकारी के मुताबिक, जैसे ही उन्हें अपनी जीत की पुष्टि हुई कि 21 करोड़ वे जीत चुकी हैं, उन्होंने फ्लाइट में ही अनाउंसमेंट कर अपना इस्तीफा दे डाला। प्रिया ने कहा ‘देवियों और सज्जनों, यह आपकी एयर होस्टेस बोल रही है। मेरी यह आखिरी फ्लाइट है। प्रिया की आवाज और यह पल फ्लाइट के यात्रियों के लिए जितना चौंकाने वाला था, उतना ही रोमांचक भी था।
इसके साथ ही प्रिया ने चेहरे पर मुस्कुराहट लाते हुए कहा उन्होंने सिर्फ मनोरंजन के लिए ₹500 लगाए थे लेकिन कभी नहीं सोचा था कि उनकी किस्मत अचानक इतनी बदल जाएगी। अब वे अपनी ज़िंदगी अपने ही तरीके से जीना चाहती हैं। इस घोषणा के बाद फ्लाइट में मौजूद सभी यात्रियों ने तालियां बजाकर प्रिया शर्मा का अभिनंदन किया। बता दें प्रिया शर्मा अब इस रकम का इस्तेमाल यात्रा, सामाजिक काम और अपनी स्वयं की लाइफस्टाइल ब्रांड लॉन्च करने में ही उपयोग करना चाहती हैं। प्रिया का कहना है अब वे सिर्फ उड़ानों में नहीं बल्कि ज़िंदगी के हर सपने को ऊंचाई देना चाहती हैं।