ब्रिक्स से पहले LAC पर पेट्रोलिंग को लेकर ड्रैगन से समझौता…क्या चीन चालबाजियों से आ गया है बाज…या फिर यह कोई नई चाल है

ब्रिक्स से पहले LAC पर पेट्रोलिंग को लेकर ड्रैगन से समझौता...क्या चीन चालबाजियों से आ गया है बाज...या फिर यह कोई नई चाल है

ब्रिक्स से पहले LAC पर पेट्रोलिंग को लेकर ड्रैगन से समझौता…क्या चीन चालबाजियों से आ गया है बाज…या फिर यह कोई नई चाल है

पीएम नरेन्द्र मोदी ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के लिए रुस के कजान शहर पहुंच चुके हैंं। जहां पीएम मोदी का अप्रवासी भारतीयों ने जोरदार स्वागत किया। यहां पीएम नरेन्द्र मोदी रुसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ ही चीनी राष्ट्रपति से भी मिल सकते हैं। वहीं पीएम के कजान पहुंचने से पहले भारत और चीन के बीच LAC पर पेट्रोलिंग को लेकर समझौता किया गया है। जो वर्षो के गतिरोध के बाद हुआ है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिक्स समिट में जाने से पहले इसे बड़ा कदम बताया जा रहा है।

भारत-चीन और संबन्ध!
LAC पर बनी बात!
या चीन की नई चाल!
पेट्रोलिंग को लेकर हुए समझौते
ब्रिक्स सम्मेलन से पहले अच्छी खबर
क्या कजान में मीटिंग करेंगे दोनों देश ?

भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में LAC के बचे हुए टकराव वाले पॉइंट्स पर पेट्रोलिंग फिर से शुरू करने के लिए समझौता किया है। इसे सीमा पर शांति बहाली में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। देपसांग और डेमचोक, दो पेट्रोलिंग पॉइंट्स हैं, जिन्हें संवेदनशील माना जाता है। यह रणनीतिक रूप से काफी अहम है, तो क्या यह माना जाये कि चीन अपनी चालबाजियों से बाज आ गया है या फिर यह चीन की कोई नई चाल है।
विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत और चीन दोनों देशों के बीच सैनिकों को पीछे हटाने पर भी सहमति बन गई है। यह समझौता ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से ऐन पहले हुआ है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी हिस्सा ले रहे हैं। शिखर सम्मेलन को लेकर मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कई अहम बिन्दुओं पर जानकारी दी है। दरअसल जून 2020 में भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुई भीषण झड़प के के बाद दोनों देशों के संबंधों में खटास आ गई थी। यह खटास तब से ही कायम थी, यह दोनों ही देशों के बीच सबसे गंभीर सैन्य संघर्ष था। हालांकि, हालिया समझौते से हालात सुधरने की उम्मीद है। लेकिन सवाल यह है कि क्या इस समझौते से पहले जो समझौते हुए हैं उसे चीन ने लागू किया है।।

ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने कजान पहुंचे पीएम मोदी

बता दें पीएम नरेंद्र मोदी ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के लिए कजान पहुंच चुके हैं। इस दौरान पीएम मोदी रुसी राष्ट्रपति पुतिन के अतिरिक्त ब्रिक्स के कई सदस्य देशों के प्रमुखों से भी मुलाकात करेंगे। बता दें रूस के कजान शहर में ब्रिक्स समिट BRICS Summit का आयोजन हो रहा है। जिसमें शामिल होने के लिए भारत के पीएम मोदी मंगलवार 22 अक्टूबर की सुबह रूस के लिए रवाना हुए थे। पीएम नरेंद्र मोदी का का यह रूस दौरा 2 दिन का होगा। इस दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने वाले हैं। इसके अलावा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी पीएम मोदी की मुलाकात हो सकती है।

{ प्रकाश कुमार पांडेय }

Exit mobile version