दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सत्ता एक बार फिर एंट्री हुई है। इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही थी, लेकिन भाजपा की आंधी में झाड़ू के तिनके बिखर गए और उसकी सरकार का सफाया हो गया है। जीत हासिल करने के बाद अब शपथ ग्रहण की तैयारी की जा रही है। माना जा रह है कि 14 फरवरी के बाद शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।
दिल्ली विधानसभा की 48 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है। वहीं आम आदमी पार्टी को महज 22 सीट ही हासिल हुईं। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के संयोजक पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ही नहीं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन, सौरभ भारद्वाज समेत कई बड़े दिग्गजों को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। अब दिल्ली की कुर्सी पर बैठने के बाद बीजेपी में सीएम और मंत्रियों को लेकर मंथन का दौर शुरु हो गया है।
PM के विदेश दौरे के बाद शपथ-ग्रहण समारोह
सूत्रों की माने तो दिल्ली में शपथग्रहण समारोह 14 फरवरी के बाद ही होने की संभावना है। दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी 10 से 13 फरवरी तक विदेश दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी पहले फ्रांस जाएंगे वहीं से पीएम अमेरिका के दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी के विदेश दौरे से लौटने पर ही दिल्ली में शपथग्रहण समारोह होने की संभावना है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने जीते हुए पार्टी के सभी विधायकों से मुलाकात की। इससे पहले शनिवार शाम भाजपा मुख्यालय में पीएम नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा के साथ शपथग्रहण और दिल्ली में बनने वाली नई सरकार की रूपरेखा को लेकर चर्चा हुई। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आ रही है कि शपथग्रहण समारोह काफी भव्य होगा। एनडीए नेताओं और एनडीए शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
दिल्ली बीजेपी ने बुलाई बैठक
दिल्ली में जीत के बाद अब बीजेपी दिल्ली के नए सीएम को चुनने के लिए चर्चा कर रही है। दिल्ली बीजेपी की ओर से सभी विधायकों के साथ बैठक कर मंथन किया गया। दिल्ली बीजेपी ऑफिस में यह बैठक बुलाई गई है। मीटिंग शाम 5 बजे के आसपास शुरू होगी। जिसमें सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्रियों के नाम को लेकर मंथन किया जाएगा। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ प्रभारी बैजयंत पांडा और राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष इस मीटिंग में मौजूद रहेंगे।