पाकिस्तान पर तगड़ा प्रहार…: जानें सेना के हमले से पहले और बाद में पीएम ने किससे की मुलाकात…!
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सेना ने पाकिस्तान पर तगड़ा प्रहार किया है। जांबाज भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में हमला कर वहां करीब 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है। भारत की सेना की ओर से अपने इस अभियान का नाम ऑपरेशन सिंदूर दिया गया। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर सेना ने अपने इस ऑपरेशन को ये नाम दिया गया। हालांकि महज नाम ही नहीं, पाकिस्तान को सबक सिखाने में पीएम का अहम रोल रहा।
- पाकिस्तान पर एक्शन से पहले और बाद में अहम बैठक
- पीएम मोदी ने की थी एनएसए डोभाल के साथ बैठक
- दिल्ली में पीएम मोदी की हुई यह अहम बैठक?
- भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाया
- सबक को लंबे समय तक याद रखेगा पाकिस्तान
- पहलगाम आतंकी हमले का लिया बदला
- भारत ने पाकिस्तान में मारे 100 से ज्यादा आतंकी
दरअसल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पीएम नरेन्द्र मोदी काफी गुस्से में थे। पीएम लगातार बैठकें ले रहे थे। आतंकियों और उनको पालने वाले पाकिस्तान को कड़ा संदेश दे रहे थे।
ऐसे में मंगलवार देर रात को पाकिस्तान पर किये गये हमले से पहले भी पीएम नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ एक अहम बैठक की थी। इस महत्वपूर्ण स्ट्राइक से पहले पीएम नरेन्द्र मोदी की यही आखिरी बैठक थी। वहीं आतंकी ठिकानों पर हमले को अंजाम देने के बाद पीएम मोदी की पहली मुलाकात भी एनएसए अजित डोभाल से ही हुई। आज बुधवार 7 मई की सुबह दोनों के बीच मीटिंग हुई है।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने कीं लगातार कई बैठकें
जेए के के पहलगाम में पिछले माह 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमला किया था। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी। इतना ही नहीं आतंकियों ने पर्यटकों से उनका नाम और धर्म पूछकर गोलियां बरसाई थीं। मरने वालों में अधिकांश हिन्दू थे। इस हमले के बाद से ही देश में पाकिस्तान के खिलाफ खासा गुस्सा भरा हुआ था। पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग लगातार उठ रही थी। पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी यह ठान लिया था कि इस बार पाकिस्तान को करारा जवाब देना होगा।
पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े और कड़े फैसले लिए गए
इसकी शुरुआत पीएम ने सऊदी अरब से ही कर दी थी। आतंकी हमले की वजह से पीएम ने अपना दौरा छोटा कर दिया था। वे सऊदी अरब की यात्रा बीच में ही छोड़कर भारत वापस लौट आए थे। इसके बाद उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर ही CCS की बैठक की थी। जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े और कड़े फैसले लिए गए थे।..प्रकाश कुमार पांडेय