UPMSP UP Board 10th 12th Result 2025: उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा के बाद अब 10वीं और 12वीं के परीक्षा रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। रिजल्ट आज शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे प्रयागराज स्थित यूपी बोर्ड के मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस घोषित कर दिए गए हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी बोर्ड के सचिव भगवती ने अध्यक्षता की।
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी
12.30 बजे घोषित किया गया रिजल्ट
27 लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल
बोर्ड की वेबसाइट पर किया रिजल्ट अपलोड
डॉ.महेंद्र देव,भगवती सिंह ने रिजल्ट किया घोषित
पहली बार अपनी मार्कशीट भी कर सकते हैं डाउनलोड
उत्तर प्रदेश में बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 90.11% स्टूडेंट्स पास हुए हैं तो वहीं 12वीं में 81.15% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। हाईस्कूल की परीक्षा में जालौन के यश प्रताप सिंह ने करीब 97.83% लाकर प्रदेश में टॉप किया है तो वहीं दूसरी ओर 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रयाराज की छात्रा महक जयसवाल ने करीब 97.20% लाकर टॉप किया है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद UPMSP के प्रयागराज मुख्य कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजत की गई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह के साथ निदेश डॉ.महेंद्र देव ने परीक्षा परिणामों की घोषणा की है। इस दौरान परीक्षा के रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट के साथ कुल पास स्टूडेंट का प्रतिशत ही नहीं जेंडर वाइज परफॉर्मेंस और जिला-वार परीक्षा के परिणामों के आंकड़े भी जारी कर दिए गए हैं।
यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस साल 10वीं और 12वीं के कुल 54.38 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें 10वीं के लिए करीब 29.8 लाख छात्र छात्राएं शामिल हैं। बता दें 10वीं बोर्ड की परीक्षा इस साल भी दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। बता दें पहली शिफ्ट में सुबह साढ़े 8 बजे से 11:45 बजे तक थी दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से पेपर आयोजित किये गये थे।
यूपी बोर्ड के पिछले 2024 साल के रिजल्ट की बात करें तो पिछली बार 10वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल को ही जारी कर दिया गया था। साल 2024 में करीब 55 लाख से अधिक बच्चे 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। 10वीं हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में पिछले साल सीतापुर जिले की छात्रा प्राची निगम ने प्रदेश में टॉप किया था। प्राची ने 98.50 फीसदी मार्क्स हासिल किये थे। साल 2024 में सीतापुर स्थित सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के मेधावियों ने 10वीं और 12वीं परीक्षा में टॉप किया था।..प्रकाश कुमार पांडेय