ED के बाद CBI पहुंची पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर…कई अफसरों की ठीकानों पर भी छापेमारी…कांग्रेस ने बोली – न डरने वाले हैं,न दबने वाले’
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने बुधवार 26 मार्च की सुबह से छापेमारी जारी है। इस बीच कांग्रेस प्रदेश संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने सीबीआई की इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। शुक्ला ने कहा भूपेश बघेल से भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर CBI की दबिश
रायपुर और भिलाई स्थित घर पर CBI की दबिश
10 मार्च को ED की रेड,अब CBI की रेड
भिलाई—3 में 5 से 6 CBI अधिकारी मौजूद
भिलाई नगर विधायक के घर भी CBI की रेड
कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव के निवास पर रेड
बघेल के करीबी अधिकारी के घर में भी सीबीआई की रेड
2100 करोड़ का शराब घोटाला मामला
कोल लेवी घोटाला,महादेव ऐप को लेकर रेड
छत्तीसगढ़ के IPS आरिफ शेख के घर रेड
पूर्व IAS अनिल टुटेजा के घर भी सीबीआई की रेड
IPS अधिकारी अभिषेक पल्लव के घर भी पहुंची सीबीआई
विनोद वर्मा के घर में भी CBI की रेड
इससे पहले ईडी की टीम ने की थी कार्रवाई
बता दें सीबीआई ने छत्तीसगढ़ में दस जगहों पर महादेव सट्टा ऐप को लेकर सुबह लगभग 7 बजे से दबिश दी। इन 10 जगहों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल है। सीबीआई की इस कार्रवाई से प्रदेश में राजनीति हलचल तेज हो गई है।
बीजेपी ने कहा जांच एजेंसी कर रही अपना काम
सीबीआई की छापेमारी को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा राज्य में सीबीआई अनेक मामलों में जांच कर रही है। बाद में पता चलेगा कौन से मामले में छापामार कार्रवाई की है। वहीं केंद्रीय जांच एजेंसी के दुरुपयोग करने वाले आरोप पर कहा नेता प्रतिपक्ष ने खुद विभिन्न मामलों में सीबीआई जांच की मांग की है। कांग्रेस के कुछ लोग हैं, जिन्होंने गड़बड़ की है। वे विश्वास की करते हैं बात, नतीजे तक पहनने के लिए है केंद्रीय एजेंसी को जाँच दी गई है।
टीएस सिंहदेव बोले—भूपेश की छवि खराब करने की नाकाम कोशिश
राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा बार-बार छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को केन्द्रीय जांच एजेंसियों की ओर से परेशान करना बेहद निंदनीय है। यह केवल भूपेश बघेल की छवि को खराब करने की बीजेपी की नाकाम कोशिश है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में सिंहदेव ने लिखा है कि प्रदेश की बीजेपी सरकार छत्तीसगढ़ राज्य को चलाने में असमर्थ साबित हो रही है। यही वजह है कि जनता से जुड़े मुद्दों से का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के प्रयास कर रही है।
पहले ED और अब CBI ने छापामार कार्रवाई की है। दरअसल जांच एजेंसियों को बीजेपी की B टीम बन कर काम करने से फुर्सत ही नहीं है। अभी हाल में ED की टीम ने विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई को रिपोर्ट खुद सरकार को जब दिखानी पड़ी तो निश्चित हो गया कि यह केवल डराने धमकाने और परेशान करने का हथियार बना हुआ है।