आप आदमी पार्टी पंजाब में अपनी सरकरा बनाने के बाद गुजरात और मध्यप्रदेस पर मैंन फोकस कर रही हैं बहीं गुजरात में आम आदमी पार्टी के सयोंक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के नया मुख्यमंत्री भंगवत मान ने शनिवार को तिंरगा यात्रा निकाली जाहां साफ तौर पर देखा गया की आम आदमी पार्टी में के कार्यक्रम में उमड़े जनसेलाब में झाड़ू की लहर साफ तोर पर देखने को मीली
आप को बता दें की पार्टी के दोनो कद्दावर नेता साबरमती में बापू के आश्रम भी पहुंचे और चरखा काता। यहां अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह स्वयं को धन्य मानते हैं कि वह उस देश में पैदा हुए हैं जहां गांधी जी पैदा हुए।हालांकि हालिया चुनावी राज्यों के नतीजों को देखें तो आम आदमी पार्टी को पंजाब के बाहर कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है। गोवा में उसने 2 सीटें जीती हैं लेकिन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में वह फ्लॉप रही है।
बीजेपी का गढ़ गुजरात
गुजरात में बीजेपी बीते दो दशक से ज्यादा वक्त से लगातार सत्ता में है और खुद नरेंद्र मोदी वहां 14 साल तक मुख्यमंत्री रहे हैं। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भी बीजेपी को गुजरात में उनके भरोसे ही जीत मिलती रही है। 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को जोरदार चुनौती दी थी लेकिन उसके बाद कांग्रेस के कई विधायकों ने उसका साथ छोड़ दिया है। ऐसे में कांग्रेस की हालत यहां पतली है और आम आदमी पार्टी से भी उसे कुछ चुनौती मिल सकती है।
केजरीवाल अपने 2 दिन के दौरे के दौरान कई राजनीतिक और सामाजिक नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और उनसे चुनावी रणनीति पर भी बातचीत करेंगे। उनका मंदिरों में जाने का भी कार्यक्रम है और वह भारतीय ट्राइबल पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश में आप करेगी कांग्रेस और बीजेपी को साफ
मध्यप्रदेश में कांग्रेस हो या बीजेपी दोनो ही पार्टी में असंतुष्ट नेताओं की कमी नहीं हैं ऐसे ही नेताओ पर आम आदमी पार्टी की नीगांहें हैं इसमें ऐसे नेता जो अपनी पार्टी में बिलकुल हाशिये पर भेज दिए गए हैं या फिर जो अपनी पार्टी में अलग-थलग महसूस कर रहे हैं, वो आम का हाथ थाम सकते हैं। आप के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह कहते हैं, वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे। निकाय चुनाव के लिए भी हमारी तैयारी है। हमें पूरा भरोसा है कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में सफल होगी।