गौरी आमिर की हो ली..! 60 साल के आमिर खान पर चढ़ा गौरी का रंग… मिला नई प्रेमिका का संग, जाने कौन हैं गौरी स्प्रैट?

Actor Aamir Khan Girlfriend Gauri Spratt

रूपहले पर्दे पर रुपहली सी जिंदगी जीने वाले आमिर खान एक बार फिर सुर्खियों में है। सिनेमा की दुनिया में मिस्टर परफेक्शनिस्ट नाम से मशहूर आमिर खान आज 14 मार्च 2025 को सठिया गए मतलब 60 साल हो गए हैं। इस खास मौके पर मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने मीडिया से मुलाकात की और अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ दिलचस्प खुलासे किए। जिसमें सबसे अधिक अटेंशन उनकी नए गर्लफ्रेंड के खुलासे को मिला।

मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने अपनी 25 साल पुरानी महिला मित्र गौरी स्प्रैट के बारे में बात की। जिसने मिस्टर परफेक्शनिस्ट के फैंस के बीच गौरी के बारे में जानने की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।आइए जानते हैं गौरी हैं कौन? जिनका रंग मिस्टर परफेक्शनिस्टपर चढ़ा है

क्या आप जानते हैं 25 साल पुरानी मित्र हैं गौरी स्प्रैट ?

गौरी स्प्रैट और आमिर खान दोनों पिछले 25 सालों से दोस्त हैं। इतना ही नहीं गौरी, आमिर के प्रोडक्शन बैनर में काम भी करती हैं। गौरी का ठिकाना मतलब गौरी बेंगलुरु में रहती हैं। इतना ही नहीं गौरी का एक 6 साल का बेटा भी है। गौरी के पिता आयरिश हैं जबकि मां तमिलियन है। गौरी के दादाजी फ्रीडम फाइटर थे।

भुवन को कैसे मिली गौरी

आमिर खान बताते हैं कि इतने लंबे वक्त से दोस्त होने के बाद भी गौरी ने आमिर की बहुत कम फिल्में देखी हैं। लगान और दंगल जैसी फिल्में ही गौरी ने आमिर की देखी है। लेकिन हालांकि वे यह भी कहते हैं कि अब गौरी बॉलीवुड फिल्में देखती हैं।

आमिर और गौरी की प्रेम कहानी

आमिर ने मीडिया कुछ खबरें सामने आए इससे पहले ही मुलाकात में बताया कि स्प्रैट और वे पिछले करीब करीब एक साल से साथ हैं। दोनों ही लिव इन में रह रहे हैं। उनके साथ स्प्रैट का 6 साल का बेटा भी रहता है। आमिर ने गौरी को अपने परिवार के बाकी के सदस्यों से मिलवाया और बताया कि सभी उनके इस रिश्ते से खुश हैं। इतना ही नहीं आमिर ने बताया कि उन्होंने तो अपनी नई गर्लफ्रेंड स्प्रैट को अपने दोस्तों शाहरुख और सलमान खान से भी मिलवा चुके हैं। बता दें कि हाल ही में12 मार्च को दोनों आमिर के घर पर डिनर के लिए मिले। जहां उन्होंने स्प्रैट का सबसे परिचय कराया। मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने यह भी कहा कि वे और गौरी पिछले 25 साल से दोस्त हैं और अब दोनों पार्टनर्स हैं।

Exit mobile version