कांग्रेस के पूर्व नेता और श्री कल्कि धाम के पीठाधीश आचार्य प्रमोद कृष्णम राहुल गांधी पर तीखे तंज कसे हैं। आचार्य कृष्णम ने कहा है जब तक राहुल गाधी के हाथों में कांग्रेस है तब तक कांग्रेस को की बचा नहीं सकता। साथ ही कुंभ स्नान को लेकर भी तंज कसे।
- आचार्य प्रमोद कृष्णम ने किये…
…राहुल गांधी पर तीखे तंज - आचार्य का वार…राहुल तार-तार!
- राहुल के हाथ नैया,कमजोर खेवैया!
- राहुल भारत विरोधी- आचार्य कृष्णम्
- राहुल के कुंभ स्नान पर तंज!
- कहा-गंगा नहाने से कोई हिंदू नहीं होता
कांग्रेस के पूर्व नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मीडिया से चर्चा के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस की वर्तमान स्थिति का जिम्मेदार राहुल गांधी को ठहराया। उन्हें भारत का विरोधी बताते हुए कहा महाकुंभ स्नान के सवालों पर बोले कोई गंगा नहाने से हिंदू नही हो जाता है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ‘राष्ट्रभक्ति’ और हिंदू होने पर सवाल उठाते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उन पर निशाना साधा और कहा वे पूछना चाहते हैं कि राहुल गांधी क्यों नहीं भारत माता की जय बोलते हैं। राम मंदिर दर्शन के लिए राहुल गांधी अयोध्या क्यों नहीं जाते है। उन्होंने कहा जब तक कांग्रेस की बागडोर राहुल गांधी के हाथों में है, तब तक पार्टी को कोई बचा नहीं सकता। राहुल गांधी को कोई हटा भी नहीं सकता।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी के संविधान खतरे वाले आरोप को बेबुनियाद बताया और कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश और संविधान सुरक्षित है। बल्कि राहुल के चलते कांग्रेस का भविष्य खतरे में जरुर आ गया है। उन्होंने कहा भारत में कोई जमीन न वक्फ की है और न ही किसी बोर्ड की है। भारत की भूमि पर केवल भारत का अधिकार है।