एक झपकी आई, चली गई 11 की जान

Accident on Betul-Amravati State Highway

खबर मध्यप्रदेश के बैतूल से है। जहां अमरावती स्टेट हाईवे पर भीषण हादसा हो गया। यहां गुरुवार देर रात करीब 2 बजे खाली यात्री बस और टवेरा कार की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार 11 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 6 पुरुष, 3 महिलाओं के साथ 2 बच्चे भी शामिल हैं। सभी शवों को झल्लार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाए गए हैं। जहां पोस्टमॉर्टम के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।

11 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया

बाताया जा रहा है कि बस बैतूल की तरफ आ रही थी। जबकि कार मजदूरों को लेकर परतवाड़ा की ओर से आ रही थी। इस बीच झल्लार गांव से करीब एक किलोमीटर दूर अभी बस पहुंची ही थी कि दोनों में सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार सभी 11 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने लोगों की मदद से 11 में से 7 शव निकाल लिए। बाकी 4 शव कार काटकर निकाले।

प्रधानमंत्री मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए संवेदना जताई। पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को पचास-पचास हजार की मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है।

कार की बॉडी काटकर निकाले शव

हादसे के बाद झल्लार थाना टीआई दीपक पराशर ने जानकारी दी और बताया कि रात करीब पौने 2 बजे हादसे की सूचना डायल 100 से मिली थी। कार अमरावती जिले से सोयाबीन काटने वाले मजदूरों को लेकर झल्लार की ओर आ रही थी। वहीं बस खेड़ी से गुदगांव की तरफ जा रही थी। टवेरा में 11 लोग सवार थे। सभी बुरी तरह से फंसे  थे। मृतकों में एक डेढ़ साल का बच्चा और 5 साल की बच्ची भी शामिल है। प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि मौके पर पहुंचे तो सभी की मौत हो चुकी थी। पहलेजेसीबी की मदद से बस और कार को अलग किया गया। इसके बाद षवों को बाहर निकालने के लिए कार की बॉडी को काटा गया।

Exit mobile version