गुजरात की चुनावी बिसात बिछ गई है। मंगलवार से प्रथम चरण का प्रचार खत्म हो जाएगा। प्रथम चरण के प्रचार के खत्म होने के साथ राजनैतिक दल बूथ स्तर तक तैयारियों पर फोकस कर रहे हैं। प्रथम चरण 1 दिसंबर की वोटिंग के लिए दोनों ही दलों ने बूथ के लिए अपने कार्यकर्ताओं की फौज तैयार कर ली है। प्रथम चरण में वोटिंग में गुजरात में 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान होगा। इन सीटों में सौराष्ट्र और साउथ गुजरात में वोटिंग है।
पहले चरण में कौन है मजबूत
गुजरात चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी बीजेपी को सीधे टक्कर दे रही है। आम आदमी की इसी टक्कर के चलते कांग्रेस मुकाबले में थोड़ी कमजोर दिखाई दे रही है।
एजेंसियों के चुनावी सर्वे रिपोर्ट के आधार पर पहला चरण आम आदमी पार्टी के लिए बेहतर होगा। इसकी वजह है गुजरात चुनावों की तमाम सर्वे रिपोर्टस । इन रिपोर्टस के मुताबिक गुजरात चुनावों में सौरष्ट्र और साउथ गुजरात में पहले मतदाताओं में कांग्रेस को बेहतर सीटें दी थी। खासकर सौराष्ट्र के मतदाता ने 2017 में कांग्रेस को बेहतर सीटें दी हैं। जीत के बाद कांग्रेस के विधायक एक एक कर बीजेपी में चले गए। सौराष्ट्र का मतदाता अभी भी सत्ताधारी बीजेपी से नाराज है यही वजह है कि इस बार वो आम आदमी पार्टी को मौका दे सकता है। तीसरे विकल्प के तौर पर वो आम आदमी पार्टी को देख रहा है।
साउथ गुजरात में भी आप टक्कर में
साउथ गुजरात के कुछ जिलों में आम आदमी पार्टी की स्थिति बेहतर है। खासकर साउथ गुजरात के सूरत और भावनगर जिले की कुछ सीटों पर आम आदमी मजबूती से अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है। ऐसे में कहा जा सकता है कि पहला चरण आम आदमी पार्टी के लिए बेहतर साबित हो सकता है।
दूसरे चरण में बीजेपी का होगा बोलबाला
गुजरात में दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग होगी। इनमें से ज्यादातर सीटें सेंट्रल और नॉर्थ गुजरात की है। सेंट्रल और नॉर्थ गुजरात वो इलाका है जहां बीजेपी का बोलबाला है। 2017 में भी इन इलाकों में बीजेपी ने बाजी मारी थी। सेंट्रल गुजरात में बीजेपी की मजबूत पकड़ है वहीं उत्तर गुजरात वो इलाका है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का गृह जिला है। ऐसे में इन इलाके में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है और मोदी-शाह की जोड़ी के चलते इस इलाके में बीजेपी पहले से ही मजबूत है। यही वजह है कि दूसरे चरण की वोटिंग में बीजेपी की बल्ले बल्ले होगी।
पहले चरण में किन सीटों पर है वोटिंग
पहले चरण में सौराष्ट्र और साउथ गुजरात के 19 जिलों में वोटिंग होगी। इसमें कच्छ, सुरेन्द्रनगर, मोरबी, जामनगर,देवभूमि, द्वारका, अमरेली, जूनागढ़,पोरबंदर,गिरी सोमनाथ,बोटाज, भावनगर,भरूच, सूरत तापी,डांग्स नवसारी,नर्मदा और बलसाड़ की सीटें शामिल हैं। इन सीटों पर मंगलवार शाम को प्रचार थम जाएगा।