बॉलीवुड एक्टर आमिर खान विवादित फिल्मों के बाद अब एक विज्ञापन को लेकर चर्चा में हैं। उनपर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोपी लगा है, जिसके बाद मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें चेतावनी दे डाली।
क्या है आमिर खान का विवादित विज्ञापन?
दरअसल, विज्ञापन एक निजी बैंक का है, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी नजर आ रही हैं। इसमें आमिर शादी के बाद दुल्हन की जगह उलटा खुद गृह प्रवेश कर घर जमाई के रूप में ससुराल में गृह प्रवेश करते नजर आ रहे हैं।
गृहमंत्री ने जताई कड़ी आपत्ति
इस विज्ञापन को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि ऐसे विज्ञापन से भावनाएं आहत होती हैं। उन्हें (आमिर खान) इसकी इजाजत नहीं है। मेरे पास शिकायत आई थी। जब मैंने इस विज्ञापन को देखा तो मुझे भी गलत लगा।
भारतीय परंपरा और रीति रिवाजाें का ध्यान रखें
बुधवार को भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए गृहमंत्री मिश्रा ने कहा- मेरे पास शिकायत आई है। इसके बाद निजी बैंक के लिए आमिर खान का यह विज्ञापन मैंने भी देखा है। मेरा आमिर खान से अनुरोध है कि भारतीय परंपराओं और रीति-रिवाजों को ध्यान में रखकर ही विज्ञापन करें।
बार-बार किया जा रहा ऐसा
भारतीय परंपरा, रीति-रिवाजों और देवी-देवताओं को लेकर आमिर खान के ऐसे मामले आते रहते हैं। तोड़-मरोड़कर अभिनय करने से धर्म विशेष की भावनाएं आहत होती हैं। किसी की भी भावना को आहत करने की इजाजत किसी को नहीं है। ऐसा बार-बार किया जा रहा है।
विज्ञापनों और फिल्मों में भारतीय परंपराओं और रीति-रिवाजों को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत करने से धार्मिक आस्थाएं आहत होती हैं।
फिल्म अभिनेता #AamirKhan जी को इसका ध्यान रखकर विज्ञापन करना चाहिए। pic.twitter.com/f7zUSkTnrp
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) October 12, 2022