सीएम हाउस में मारपीट का शिकार स्वाति मालिवाल…बीजेपी ने बनाया सियासी बवाल…AAP और CM केजरीवाल पर उठे ये सवाल…?

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से केवल एक सवाल हो रहा है। लेकिन जवाब की देने की जगह सभी मौन हैं। मुख्यमंत्री निवास में दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट और बदसलूकी का मामला अब इतना गर्म हो चुका है कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर चौतरफा हमले शुरु कर दिये हैं। स्वाति मालीवाल ने सीएम केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया है। ऐसे में कई सवाल है और सस्पेंस भी है। जिससे अभी पर्दा उठना शेष है।

दिल्ली की सिविल लाइन पुलिस ने सीएम केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार के खिलाफ एफआईआर जो दर्ज कर ली लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। स्वाति मालीवाल पिछली 13 मई को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके सरकारी आवास पर पहुंची थीं। इस दौरान उन पर यह हमला किया गया। स्वाति मालीवाल इसे लेकर 13 मई को ही अपनी शिकायत दर्ज करा दी थी। जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। स्वाति मालिवाल ने कहा है कि उन्हें लात से मारा गया। पेट और शरीर के दूसरे हिस्से पर लात मारी। हमला किया गया है।

दरअसल दिल्ली मेंं केजरीवाल सरकार की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से अभद्रता के मामले में अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी स्वत:संज्ञान लिया है। गुरुवार को सीएम केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को समन जारी कर उन्हें आज शुक्रवार 17 मई को महिला आयोग के समक्ष पेश को कहा है। सुबह 11 बजे बिभव को पेश होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है।बता दें राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस घटना की मीडिया रिपोर्ट के बाद इस पर स्वत:संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है।

रात को विभव के घर पहुंची थी पुलिस की टीम

बता दें आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई मारपीट के मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार के खिलाफ थाने में FIR भी दर्ज करा दी गई है। FIR दर्ज करने के बाद अब नॉर्थ डिस्ट्रिक पुलिस इस मामले को लेकर सक्रिय हो गई है। पुलिस की टीम और क्राइम ब्रांच पूरे मामले की जांच में जुटी है। एफआईआर के बाद सबसे पहले दिल्ली पुलिस की टीम गुरुवार देर रात विभव कुमार के निवास पर पहुंची थी, हालांकि बिभव वहां नहीं मिले। घर पर केवल बिभव की पत्नी मौजूद थीं।

बीजेपी ने बनाया दिल्ली में चुनावी मुद्दा

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा ने विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है। भाजपा महिला मोर्चा की टीम सीएम हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन करती नजर आ रही है। यह पूरा मामला राज्यसभा सदस्य और महिला आयोग की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट को लेकर है। जिसे लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रही है। दरअसल लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर मतदान होना हैं। ऐसे में बीजेपी स्वाती मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मुद्दे को चुनाव में भुनाना चाहती है। महिला मोर्चा कार्यकर्ता दिल्ली में सीएम निवास के सामने चूड़ियां लेकर पहुंची और नारेबाजी की। इस दौरान सीएम से इस्तीफा देने की मांग भी की गई।

13 मई को लगाया था स्वाति ने आरोप

बता दें 13 मई सुबह 9.30 बजे सीएम हाउस से दिल्ली पुलिस को कॉल किया। फोन करने वाले ने खुद को स्वाति मालीवाल बताया। स्वाति मालीवाल ने अपने पर हमले का आरोप लगाया। स्वाति मालीवाल ने विभव को हमले का आरोपी बताया। 16 मई की दोपहर 1.30 बजे दिल्ली पुलिस के अफसर स्वाति मालीवाल के घर पहुंचे। 16 मई शाम 6.30 बजे स्वामी के घर से पूछताछ के बाद निकली दिल्ली पुलिस की टीम। 16 मई शाम 7 बजे स्वाति मालीवाल ने दर्ज कराई शिकायत। स्वाति ने सोशल मीडिया पर लिखा उनके साथ जो हुआ वह बहुत बुरा था। दिल्ली पुलिस ने 17 मई रात 9:55 पर स्वाति मालीवाल की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की। फिर दिल्ली पुलिस ने एम्स में स्वाति मालीवाल का मेडिकल चेकअप कराया।

Exit mobile version