बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने जताई हत्या की आशंका
दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी चुनाव के घमासान के बीच आम आदमी पार्टी के नेता और ट्रेड विंग सचिव संदीप भारद्वाज ने पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार संदीप भारद्वाज गुरुवार को दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित अपने घर मृत पाए गए थे। भारद्वाज को उनका एक दोस्त अस्पताल ले गया था। जहां डाक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। चर्चा है कि संदीप को दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर से से टिकट मिलने वाला था लेकिन एन वक्त पर उनका टिकट कट गया। जिससे वे परेशान थे। आत्महत्या की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि राजौरी गार्डन के कुकरेजा अस्पताल से उन्हें एक पीसीआर कॉल मिली थी। जिसमें एक व्यक्ति जिसका नाम संदीप भारद्वाज की मौत की सूचना दी गई थी। संदीप रजौरी गार्डन में भारद्वाज मार्बल्स के मालिक थे और वे अपने घर में फंदे से लटकते मिले थे। पुलिस की टीम के साथ घटनास्थल पर क्राइम स्क्वायड मौके पर पहुंची। इस मामले की हर बिन्दु पर बारिकी से जांच की जा रही है। 55 साल के संदीप भारद्वाज आप ट्रेड विंग के सचिव का दायित्व संभाले हुए थे। वे तलाकशुदा थे उनकी दो अविवाहित बहनों के साथ 20 साल का एक बेटा साथ रहता है। एमसीडी चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर आप पहले ही निशाने पर है। वहीं इस हफ्ते की शुरुआत में सामने आए एक स्टिंग ऑपरेशन में पार्टी समिति के सदस्यों पर चुनाव में टिकट के बदले पैसे लेने का आरोप लग चुका है। बीजेपी के आरोपों के मुताबिक आप सदस्यों के बीच कुल 82 लाख रुपये लेने का समझौता हुआ था। उन्हें पहली किश्त 21 लाख, दूसरी किश्त 40 लाख और तीसरी किश्त 21 लाख रुपए देने की तय हुई थी।
बिक गया था संदीप भारद्वाज का टिकट-मनोज तिवारी
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी के नेता संदीप भारद्वाज की मौत को हत्या बताया है। उन्होंने इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। मनोज तिवारी ने कहा संदीप भारद्वाज ने आत्महत्या नहीं की। बल्कि उनकी हत्या हुई है। उन्होंने कहा कि संदीप की मौत के लिए अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं। तिवारी ने कहा कि संदीप की सीट पर टिकट बेचा गया। यह टिकट एक अमीर व्यक्ति को बेचा गया है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि उनका मानना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। संदीप भारद्वाज को टिकट का आश्वासन दिया गया था। साक्ष्य इसे आत्महत्या जैसा नहीं बनाते हैं। यह भी पता चल रहा है कि उस सीट का टिकट बिक गया था। आत्महत्या के लिए उकसाना भी हत्या के समान है। आप प्रमुख और नेतृत्व ने ऐसा करके पाप किया है। उन्होंने कहा कि अगर इस प्रकार से कट्टर ईमानदारी की बात करने के बाद भ्रष्टाचार और टिकटों की बिक्री और लोगों को मौत के कगार तक पहुंचाने की घटनाएं सामने आएंगी तो बीजेपी चुप रह के तमाशा नहीं देख सकती।
सिसोदिया ने आरोपों को बताया निराधार
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के डिप्टी मनीष सिसोदिया ने मनोज तिवारी के आरोपों को खारिज किया है। सिसोदिया ने कहा कि आप किसी कार्यकर्ता की मौत को टिकट से नहीं जोड़ सकते यह गलत है।