प्रदूषण के साथ बढ़ी आप सरकार की चिंता…जानें पराली को लेकर क्या है सरकार का प्लान…!

प्रदूषण के साथ बढ़ी आप सरकार की चिंता…जानें पराली को लेकर क्या है सरकार का प्लान…!

विंटर एक्शन प्लान पर अमल जारी
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने वायु प्रदूषण में और अधिक सुधार लाने के लिए 523 टीम पूरी दिल्ली में तैनात की हैंं। इसके साथ ही डस्ट प्रदूषण कम करने के लिए 500 वॉटर स्प्रिंकलर के साथ 85 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग एमआरएस मशीन पूरी दिल्ली में तैनात की गई हैं। मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली सचिवालय में इमरजेंसी बैठक बुलाई। जिसमें सभी संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश दिये गये हैं। दिल्ली के आनंद विहार में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में प्रदूषण से सबसे अधिक प्रभावित सभी 13 जोन में जरूरी कदम उठाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

वायु प्रदूषण रोकने 523 टीम पूरी दिल्ली में तैनात
डस्ट प्रदूषण कम करने के लिए 500 वॉटर स्प्रिंकलर
85 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग एमआरएस मशीन
मंत्री गोपाल राय ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
आनंद विहार में बढ़ते प्रदूषण से सरकार चिंतित

हॉटस्पॉट आनंद विहार के बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण लगाने के लिए विभाग की ओर से अधिकारियों को सभी जरूरी कदम उठाने के दिशा निर्देश जारी किए गये हैं। पर्यावरण मंत्री ने कहा दिल्ली सरकार की ओर से सर्दियों में होने वाले प्रदूषण की समस्या से निजात दिलाने के लिए 25 सितंबर को 21 फोकस बिन्दुओं पर आधारित विंटर एक्शन प्लान को लेकर घोषणा की गई थी। विंटर एक्शन प्लान के तहत विभागों ने की ओर से अपना काम शुरू कर दिया गया है।

आप सरकार ने बनाया वार रुम
दिल्ली में प्रदूषण की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली में वार रूम बनाया है। जिसने काम करना भी शुरू कर दिया है। यहां खतों में पराली गलाने के लिए बायो-डिकम्पोजर का छिड़काव भी किया जा रहा है। साथ ही दिल्ली में कंस्ट्रक्शन साइट पर भी सरकार की ओर से उड़ती धूल पर नियंत्रण करने के लिए एंटी डस्ट कैंपेन शुरू किया गया है। दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने इसे लेकर कहा दिल्ली सरकार की ओर से उठाए गए सख्त कदमों के चलते ही दिल्ली में वायु प्रदूषण में निरंतर सुधार हो रहा है। इसके चलते पिछले 9 साल के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वायु प्रदूषण में करीब 34.6 फीसद की कमी दर्ज की गई है। इसके साथ ही दिल्ली में अब वायु प्रदूषण में कमी लाने और सुधार लाने के लिए विंटर एक्शन प्लान बनाया है, जिसके तहत दिल्ली सरकार ने सात अक्टूबर से अगले एक महीने के लिए दिल्ली में एंटी डस्ट कैंपेन को शुरू ​कर दिया है।

कंस्ट्रक्शन एजेंसियां पर सरकार की नजर,नियमों के पालन का निर्देश
आतिशी सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा सभी कंस्ट्रक्शन साइट पर निर्माण संबंधी 14 तरह के नियमों का भी पालन करना जरूरी है। इन नियमों का उल्लंघन किये जाने पर विभाग की टीमें सख्त कार्रवाई करेंगी। इसके लिए विभिन्न विभागों को निर्माण साइट्स पर लगातार नजर रखने के निर्देश जारी किए हैं।

Exit mobile version