दिल्ली के हाई प्रोफाइल स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में घिरी आम आदमी पार्टी और केजरीवाल सरकार इससे बाहर निकलने का रास्ता खोज रही है। इस बीच लंदन में अपनी आंख की सर्जरी के बाद स्वदेश लौटे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा शनिवार को सबसे पहले दिल्ली स्थित सीएम निवास पहुंचे। जहां उन्होंने पार्टी संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। यह मुलाकात उसी स्थान पर हुई जहां पर 13 मई को स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट किये जाने के आरोप लगाए गए हैं। यानी सीएम हाउस में।
- लंदन से इलाज कराने के बाद स्वदेश लौट राघव चड्डा
- राघव चड्डा ने की सीएम हादसे में केजरीवाल से मुलाकात
- आंखों की सर्जरी के लिये गये थे ब्रिटेन
- ब्रिटेन से लौटते ही सबसे पहले केजरीवाल से मिले
बता दे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा पिछले कई दिनों से अपनी आंखों की सर्जरी के सिलसिले में लंदन में इलाज कर रहे थे। वहीं आम आदमी पार्टी नेताओं को मुसिबत की बीच के कई बार उनकी लगातार गैर मौजूदगी पर भी कई सवाल उठते रहे हैं। हालांकि आम आदमी पार्टी नेताओं ने कहा था कि राघव चड्ढा जैसे ही ठीक होंगे तत्काल वापस दिल्ली आएंगे। पिछले महीने केजरीवाल के एक मंत्री ने भी कहा था कि राघव चड्ढा अपनी आंखों की गंभीर बीमारी का इलाज कराने के लिए लंदन गये थे। उनकी आंख इतनी खराब हो गई थी कि उन अंधा होने का भी खतरा मंडरा रहा था।
बता दें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जब से कथित शराब घोटाले में जेल गये थे तब से ही राघव चुप बैठे थे। उनकी ओर से ना कोई ट्वीट हो रहा था और ना कोई बयान सामने आया था। ऐसे में कहा गया कि राघव चड्डा अपनी आंखों का इलाज कराने गये हैं। लेकिन सियासी गलियारों में कुछ अलग तरह की अफवाह फैलने लगी थीं। यहां तक कहा गया कि राघव चड्ढा कहीं बीजेपी में शामिल तो नहीं होने जा रहे हैं। हालांकि सभी अटकलों को गलत साबित करते हुए आप सांसद राघव चड्ढा ने आप ता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से शनिवार को मुलाकात कर ली है। ऐसे में माना जा रहा है कि राघव अब चुनाव में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं। 25 मई को दिल्ली की सभी 7 सीटों पर वोटिंग होगी इससे पहले आप सांसद राघव प्रचार करते दिख सकते हैं।
स्वाति का एक और नया वीडियो वायरल
इस सबके बीच आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य और महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में एक नया मोड़ आ गया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें स्वाति मालीवाल सीएम हाउस से बाहर निकलती हुई नजर आ रही है। लेकिन उनके साथ कुछ महिला पुलिस कर्मी भी है जो उन्हें हाथ पकड़ कर या यह कहें कि हाथ से पकड़ कर खिंचते हुए सीएम हाउस से बाहर लाती नजर आ रहीं है। यही नहीं जिस महिला पुलिसकर्मी ने स्वाति मालीवाल का हाथ पकड़ा था वह स्वाति मालीवाल को सीएम हाउस से बाहर लाकर सड़क पर पहुंचती है तो अपना हाथ झड़कती हुई नजर आ रही है। इस दौरान उसके साथ दो पुलिस कर्मी भी नजर आ रहे हैं। इस बीच स्वाति मालीवाल सीएम हाउस की ओर उंगली उठाते हुए उनसे कुछ कहती हुई भी दिखाई दे रही है। हालांकि लाइव इंडिया न्यूज़ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इधर स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोग घर के सीसीटीवी में छेड़छाड़ कर रहे हैं तो सीएम हाउस के सीसीटीवी में छेड़छाड़ कैसे नहीं हो सकती।
शुक्रवार को भी वायरल हुआ था स्वाति मालीवाल का वीडियो
बता दें इससे पहले शुक्रवार को भी सीएम हाउस का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें स्वाति मालीवाल सीएम हाउस के अंदर भड़कती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि स्वाति मालीवाल सीएम हाउस के अंदर बैठी हैं। जहां कुछ सुरक्षा कर्मी उन्हें बाहर जाने का कहते सुनाई दे रहे हैं। इस दौरान वे विभव कुमार पर गुस्सा होते हुए भी नजर आ रही हैंं। यह कहते सुनाई दे रहीं हैं कि आज वह इन सब लोगों को बताएंगी। जो करना है करो। स्वाति कहते सुनाई दे रहीं है कि तुम्हारी नौकरी भी मैं खा जाऊंगी और यह भी सब कहते सुनाई दे रही है कि आप मेरी बात डीसीपी से कराओ।अभी इसी वक्त कराओ। वे सिविल लाइन से भी बात करेगी। पहले जो होगा यहीं पर होगा। स्वामी यह कहते भी सुनाई दे रही है कि अगर आप लोगों ने मुझे हाथ भी लगाया तो मैं आप लोगों की नौकरी खा जाऊंगी। हालांकि लाइव इंडिया न्यूज़ इस वायरल वीडियो की भी पुष्टि नहीं करता है।