कैसे हैं ‘AAP’ …हाल कैसा है आपका…गठबंधन को क्यों सता रहा AAP के बिखरने का डर ?

Aam Aadmi Party Arvind Kejriwal CM Sunita Kejriwal ED Excise Policy Scam

आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल जाने के बाद से अब कई सारे सवाल आप को लेकर खड़े हो रहे हैं। केजरीवाल के पक्ष में इंडिया गठबंधन के दल तो दिखाई दे रहे हैं लेकिन सबको इस बात को डर है कि ‘आप’ कभी भी बिखर सकती है।

तिहाड़ जेल में बंद आप के संयोजक सीएम अरविंद केजरीवाल
सवालों में ‘आप’ के बड़े चेहरे राघव चड्डा की गैर मौजूदगी
राघव चड्डा ने नही दिया केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बयान
लंदन में आखों की इलाज करा रहे हैं राघव चड्डा
सोशल मीडिया पर भी साधा राघव ने मौन
क्या अरविंद केजरीवाल दिल्ली से सरकार चला सकेंगे?
पंजाब के सीएम भगवंत मान की क्या भूमिका होगी?
इस्तीफा देने की स्थिति में कौन होगा केजरीवाल का विकल्प ?
कौन होगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री ?
केजरीवाल ने पूछताछ में लिया था आतिशी और सौरभ का नाम
अब ईडी की रडार पर होंगे आतिशी और सौरभ

‘आप’ के बड़े चेहरे राघव चड्डा की गैर मौजूदगी को लेकर भी सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर राघव चड्डा ने अभी तक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर कुछ नहीं कहा। भले ही वो लंदन में आखों की इलाज करा रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए तो अपनी उपस्थिति दर्ज करा ही सकते थे। लेकिन वो भी नहीं हुआ। अब अगला सवाल है कि क्या अरविंद केजरीवाल दिल्ली से सरकार चला सकेंगे।

आबकारी नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं ये नेता

जाहिर सी बात है कि सरकार के मुखिया को न केवल कैबिनेट की बैठक करनी होती है बल्कि कई सारे महत्तवपूर्ण मसलों पर अपने मंत्रियों और अधिकारियों से समय समय पर सलाह लेनी होती है। ऐसे में सरकार सुचारू रूप से चल पाना बहुत कठिन है। अगर अरविंद केजरीवाल को इन्हीं सारे कारणों से इस्तीफा देना पड़ सकता है तो बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। अंदऱखाने की खबर है कि केजरीवाल ने पूछताछ में अब आतिशी और सौरभ भारव्दाज का नाम भी लिया है। केजरीवाल ने कहा है कि विजय नायर उन्हें नहीं, आतिशी और सौरभ को रिपोर्ट करते थे। मतलब कि गिरफ्तारी की अगली तलवार अब आतिश और सौरभ पर होगी। ऐसे में क्या अब दिल्ली की बागडोर केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सम्हालेंगी। इन सारे घटनाक्रमों में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंतसिंह मान की क्या भूमिका होगी। इस बीच एक बात ये भी आ रही है कि केजरीवाल और उसकी पार्टी ने इतना सारा चंदा लिया क्यों। ये चंदा आप मतलब कि आम आदमी पार्टी के नाम पर लिया गया था। ऐसे में कोर्ट कि लिखा पढ़ी में भ्रष्ट्राचार की एक वजह ये राजनैतिक दल भी हो सकता है। तो क्या केंद्र सरकार की किसी ऐजेसी से इसके खिलाफ कारवाई करने या इसका रजिट्रेशन खत्म करने की बात भी हो सकती है क्या।

तिहाड़ जेल में केजरीवाल को मिल रहीं ये सुविधाएं

तिहाड़ जेल में केजरीवाल की गतिविधियां

Exit mobile version