दोस्त की शादी में गया था युवक, आर्केस्ट्रा में डांसर से हुआ इश्क, स्टेज पर ही भर दिया डांसर लड़की की मांग में सिंदूर…

A young man suddenly falls in love with a dancer and fills the girl demand with vermillion

बिहार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को अचानक एक डांसर से प्यार हो जाता हैऔर इसके बाद युवक उस डांसर लड़की की मांग में सिंदूर भर देता है। पहले तो लड़की को कुछ समझ नहीं पाती है, क्या हो गया है, लेकिन जब समझ आता है तो फिर वो भी मुस्कुराने लगती है।

किसी फिल्म के दृश्य की तरह बगैर पटकथा के फिल्माई गई यह पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग इसे लेकर तरह-तरह के कमेंटस कह रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने लड़के की तारीफ भी की है।

दरअसल सोशल मीडिया पर बिहार के पटना में एक शादी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। हर तरफ इस वीडियो की ही चर्चा हो रही है क्यों कि यह शादी अजीबो-गरीब तरीके से संपन्न हुई है। दरअसल वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डांसर लड़की मंच पर डांस कर रही है। लेकिन अचानक एक युवक डांसर की मांग में सिंदूर भरकर उससे शादी कर लेता है। इसके बाद लड़की भी शर्मा जाती है। युवक फिर उस डांसर लड़की का दुपट्टा लेकर उसके सिर पर चुनरी की तरह ओढ़ा कर उसके अर्धनग्न शरीर को ढक देता है। इसके बाद दोनों युवक युवती एक-दूसरे को गले लगा लेते हैं।

दरअसल पटना में हुई एक शादी में मेहमानों के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। जिसमें एक खूबसूरत लड़की स्टेज पर जमकर डांस कर रही थी। वहीं समारोह में मौजूद लड़के को डांस करने वाली लड़की से प्यार हो जाता है। युवक बिना देर किए हिम्मत कर उसकी मांग में सिंदूर भर देता है। अचानक हुए इस घटनाक्रम से आस-पास के लोग हैरान रह जाते हैं। हालांकि यह सब मजाक में नहीं हो रहा था, बाद में लड़के ने डांसर लड़की को अपनी पत्नी के रूप में अपनाया। कई लोग इस लड़के का साथ देते नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि अक्सर किसी भी आर्केस्ट्रा में डांस करने वाली लड़कियों को लोग कभी अच्छी नजर से नहीं देखते हैं। इस लड़के ने उस डांसर लड़की से शादी की औऱ फिर उसे पत्नी के रूप में अपना लिया युवक ने उस लड़की को चुन्नी भी ओढ़ाई, यह अच्छी बात है।

Exit mobile version