पिंक सिटी जयपुर में ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला…नशे में धुत्त कार चालक ने 10 लोगों को रौंदा…तीन की मौत
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने 10 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- जयपुर में बड़ा हादसा
- नशे में धुत्त चालक ने 10 लोगों को रोंदा
- हादसे में 3 की मौल 7 लोग घायल
- 500 मीटर तक लोगों को घसीटा
- आरोपी का कांग्रेस से कनेक्शन
- आरोपी उस्मान को पुलिस ने पकड़ा
- जयपुर सामने आया ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला
- हादसे के बाद लोगों का फूटा गुस्सा
- गुस्साए लोगों ने विरोध में किया सड़क जाम
राजस्थान के जयपुर में एक बेकाबू कार ने 10 लोगों को बुरी तरह से रौंद दिया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 7 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा और विरोध में गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए। नाराज लोगों ने आरोपी उस्मान खान के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग की है।
बता दें पिंक सिटी जयपुर में हिट एंड रन का मामला सोमवार देर रात का है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरत हो रहा है। जिसमें एक तेज रफ्तार कार कहर बरपाती नजर आ रही है। नशे में धुत कार ड्राइवर ने 10 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में 3 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई। 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं स्थानीय पुलिस ने नशे में धुत्त कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही कार भी जब्त कर ली गई है। यह हादसा नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ है। जहां की पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।
नशे में था चालक,जिसकी वजह से हादसा हुआ
पुलिस के अनुसार घायलों को जयपुर के स्थानीय गणगौरी अस्पताल पहुंचाया गया है। वहां से चार लोगों को एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे से पहले कार चालक ने कई बाइक सवार को भी अपनी चपेट में लिया था और इस हादसे के बाद वो कार गाड़ी से उतरकर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन मौके पर लोगों की भी जमा हो गई और भीड़ ने कार ड्राइवर उस्मान खान को पकड़ लिया।