लखनऊ के ओशोनगर इलाके में भीषण अग्निकांड…राख के ढेर में बदल गईं 250 से झुग्गियां …गरीबों के सामने जीवन गुजारने की चिंता
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित ओशोनगर इलाके में एक भीषण अग्निकांड हो गया। जिसने भारी तबाही मचा दी है। यहां कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित इस इलाके में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते लगभग 200 से 250 झोपड़ियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग की भयावह लपटों और कई गैस सिलेंडरों के धमाकों से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।
- लखनऊ के ओशोनगर में भीषण आग
- 200 से अधिक झोपड़ियां हुईं राख
- झोपड़ी में सिलेंडर ब्लास्ट से हुआ हादसा
लखनऊ स्थित ओशोनगर इलाके में भीषण आग से लगभग 200 से 250 झोपड़ियां जल गईं। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। इस दौरान कई गैस सिलेंडरों में जोरदार धमाके भी हुए। जिससे आग और तेजी से फैली। वहीं दमकल विभाग की 20 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर किसी तरह काबू पाया। इसके साथ ही अब नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। बताया जा रहा है काफी अधिक मात्रा में नुकसान हुआ है। प्रशासन की टीम ने राहत कार्य तेज़ी से शुरू कर दिया है।
भीषण आग ने मचाई भारी तबाही
भीषण आग की लपटों ने पलक झपकते ही करीब 200 से 250 झोपड़ियों को राख के ढेर में बदल दिया। कई सिलेंडरों के फटने से धमाकों की आवाजें देर तक सुनाईं देती रहीं। जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। दमकल विभाग की करीब 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं अब राहत और बचाव कार्य जारी है।
लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित ओशोनगर इलाके में लगी आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वहां करीब 200 से अधिक झुग्गियां जलकर पूरी तरह राख हो गईं।
आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस के साथ दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर कृष्णा नगर के साथ आलमबाग थाना क्षेत्र की पुलिस फोर्स भी पहुंची। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार स्वयं मौके पर मौजूद रहे, जो राहत कार्य की निगरानी करते रहे। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो आग की शुरुआत एक झोपड़ी से हुई थी, लेकिन तेज हवा के चलते आग तेजी से फैलती चली गई। इस के बाद कई गैस सिलेंडरों में धमाके होने से आग और भड़क उठी। राहत की बात यह है कि आगजनी में अब तक किसी की मौत या गंभीर रूप से झुलसने की सूचना नहीं है।