महाकुंभ 202: 10 देशों के 21 प्रतिनिधियों ने किया त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान….यूपी की योगी सरकार ने किये ये खास इंतजाम

A delegation of 21 people from ten countries arrived to see the Prayagraj Maha Kumbh Mela

प्रयागराज महाकुंभ 2025 के चौथे दिन गुरुवार को भी श्रद्धालुओं की भीड़ त्रिवेणी संगम पर दिखाई दी। जिनमें कई विदेशी श्रद्धालु भी शामिल हैं। बता दें पिछले तीन दिन में देश-विदेश से आए लगभग 6 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है। माना जा रहा है कि हर दिन 2 करोड़ लोग यहां त्रिवेणी संगम पर पहुंच रहे हैं। इस बीच दस देशों से आए प्रतिनिधि मं​डल ने पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान किया।

10 देशों के 21 प्रतिनिधि पहुंचे प्रयागराज
प्रतिनिधियों ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी
त्रिवेणी संगम पर किया प्रतिनिधि दल ने पवित्र स्नान
स्नान के बाद हेलीकॉप्टर से किये महाकुंभ के हवाई दर्शन
हेरिटेज वॉक पर प्रयागराज पहुंचा 10 देशों का प्रतिनिधि मंडल

विदेशी मेहमानों के लिए सरकार ने किये खास बंदोबस्त

माना जा रहा है कि चौथे दिन करीब 2 करोड़ लोगों के संगम तट पर आने का अनुमान जताया जा रहा है। मेला देखने के लिए दस देशों से 21 लोगों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को ही प्रयागराज पहुंच चुका था। इस प्रतिनिधि मंडल में श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, मलेशिया, सिंगापुर, मॉरिशस, फिजी, फिनलैंड, गुयाना, त्रिनिदाद-टोबैगो और यूएई के सदस्य शामिल हैं।

हेलिकॉप्टर से कराये गये महाकुंभ के हवाई दर्शन

उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से अपने इन खास मेहमानों Guest के लिए इंतेजाम भी खास किये गये हैं। इन मेहमानों के लिए तैयारी भी अतिथि देवो भव की तर्ज़ पर की गई थी। दरअसल दुनिया के कई देशों में इस समय महाकुंभ और उसमें जुटने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर चर्चा हो रही है। इसी सिलसिले में आज गुरुवार को चौथे दिन 10 देशों का 21 सदस्यीय विशेष दल महाकुंभ नगरी प्रयागराज पहुंचा। दरअसल मोदी सरकार के विदेश मंत्रालय के एक्सटर्नल पब्लिसिटी एंड पब्लिक डिप्लोमेसी डिवीजन की ओर से इन्हें आमंत्रित किया है। ऐसे में दस देशों के यह खास 21 मेहमानों के मेजबान अब यूपी की योगी सरकार बन गई है। प्रयागराज पहुंचने पर विदेशी मेहमानों का जोरदार स्वागत किया गया। तिलक लगा कर उनका स्वागत किया गया। इतना ही नहीं सभी महमानों की आरती उतारी गई। इसके बाद इन सभी को प्रयागराज के दर्शन के लिए हेरिटेज वॉक पर लाया गया। इस हेरिटेज वॉक से प्रयागराज की सांस्कृतिक ही नहीं ऐतिहासिक धरोहरों से सबको रूबरू कराया गया। वहीं संगम में डुबकी लगाने के बाद इन विदेशी मेहमानों को यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से हेलिकॉप्टर से महाकुंभ के हवाई दर्शन भी कराये गये।

Exit mobile version