भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की शुरूआत होने जा रही है. मैच शाम 3 बजे से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा . भारत का यह लगातार दूसरा फाइनल होने वाला है. पिछले फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में भारतीय टीम इस बार टेस्ट मेस को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है. वहीं ऑस्ट्रेलियन टीम का यह पहला टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होने वाला है, जिसे जीतकर टीम एशेज में फुल कॉन्फिडेंस के साथ उतरना चाहेगी.चलिए आपको मैच की पिच रिपोर्ट और टीमों की पॉसिबल इलेवन के बारे में बताते हैं
10 सालों का सूखा खत्म करना चाहेगा भारत
भारत ने अपनी आखिरी आईसीसी ट्रॉफी साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीती थी. इसके बाद से भारतीय टीम टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में लगातार हारती आई है. पिछले साल हुए टी 20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम को सेमिफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. उस दौरान इंग्लैंड़ की टीम ने भारतीय टीम को 10 विकेट से मात दी थी. अब भारतीय टीम इस फाइनल को जीतकर 10 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी.
पिच रिपोर्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. ओवल की पिच तेज गेंदबाजों को खासा मदद करती है. पेस बॉलर्स को यहां अच्छा बाउंस मिलता है और स्विंग मौसम पर निर्भर करता है.हालांकि मैच बढ़ने के साथ स्पिनर्स को भी यहां मदद मिलने लगती है. हाल ही में पिच की कुछ तस्वीरे सामने आई थी , जिनमें पिच पर घास नजर आ रही थी. यह घास फॉस्ट बॉलर्स को मदद देने वाली है.
हेड टु हेड
हेड टु हेड मैचों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी दिखाई दें रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 106 टेस्ट मैच खेले गए है , जिनमें ऑस्ट्रेलिया को 44 में वहीं भारतीय टीम तो 32 मैचों में जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच 29 मुकाबले ड्रॉ और एक टाई रहा है.
बल्लेबाजों पर रहेगा दारोमदार
रोहित और जडेजा को छोड़ दें तो ओवल के मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों का कुछ खास रिकॉर्ड नहीं रहा है. ऐसे में इन दो बल्लेबाजों पर टीम का दारोमदार रहने वाला है, रोहित ने ओवल के मैदान पर 58 के ओसत से रन बनाएं है, वहीं जडेजा का ओवल मैदान में बल्लेबाजी का औसत 42 रहा है जो भारतीय बल्लेबाजों के बीच बहुत अच्छा है. हालांकि विराट और गिल भी अच्छे फॉर्म के साथ लौट रहे है , वहीं पुजारा भी दो महीने में इंग्लैंड में ही क्रिकेट खेलने वाले है, जो उनको मदद करने वाला है.
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पॉसिबल इलेवन
इंडिया- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
ऑस्ट्रेलिया- डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.