डेयरी प्लांट में कर्मचारी का मिल्क बाथ लेते हुए वीडियो वायरल
अमूमन दूध को पीने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन एक शख्स दूध से नहाने का काम कर रहा है. सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जो की डेयरी प्लांट में काम करने के बाद वहीं के दूध से मिल्क बात ले रहा है. यह मामला है तुर्की के एक डेयरी प्लांट का , जहां का एक कर्मचारी मिल्क बात लेता नज़र आ रहा है.
मिल्क बात लेते हुए इस शख्स का यह वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो गया. जिसके बाद कई यूजर्स काफी गुस्से में नजर आए. साथ ही शख्स की ऐसी हरकत को बाद ही घटिया बताया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स दूध से भरे एक बाथटब में आराम से नहा रहा है और एक मग के सहारे अपने ऊपर दूध उड़ेल रहा है.
आपको बता दें कि, इस वीडियो के वायरल होने के बाद डेयरी प्लांट के प्रशासन ने कहा है कि वो दूध नहीं था. प्रशासन ने कहा कि वो एक सफाई करने वाला लिक्विड और पानी था. हालांकि उन्होंने कड़ा फैसला लेते हुए इस शख्स को काम से निकाल दिया है और इस व्यक्ति का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया गया है. वहीं वीडियो में नज़र आ रहे शख्स को और जिसने वीडियो बनाया उसे पुलिस द्वारा अरेस्ट कर लिया गया है.