ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब तक 233 हो गई है…वहीं करीब 900 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। ओडिशा के सीएस प्रदीप जेना ने पुष्टि करते हुए ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। बता दें शुक्रवार देर शाम हुए इस भयानक हादसे में ओडिशा के बालासोर में शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के करीब 10 से 12 डिब्बे बेपटरी हो गए थे जो विपरीत ट्रैक पर गिर गए। इस बीच दूसरी पटरी पर यशवंतपुर से हावड़ा जा रही दूसरेी ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ट्रैक पर गिरे शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के कोचों से टकराकर डिरेल हो गई। इस ट्रेन के भी 3 से 4 डिब्बे बेपटरी हो गए।
मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन रद्द
शुक्रवार शाम को ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनें हादसे की शिकार हो गईं। जिसमें करीब 233 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 900 लोगों के घायल होने की सूचना है। इस भयानक हादसे के बाद पूरे देश में शोक की लहर फैल गई। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर देश के कई नेताओं ने इस हादसे पर दुख जताया है। इस बीच पीएम मोदी शनिवार को मुंबई-गोवा के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले थे। लेकिन बालासोर हादसे के बाद इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। हादसे के बाद पीएम मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया साथ ही उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात भी की।
बालासोर ट्रेन हादसा, घटनास्थल पर पहुंचे रेल मंत्री ने ली हादसे की जानकारी
ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार सुबह ट्रेन दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्थिति का जायज़ा लिया और कहा “यह बहुत बड़ी दुर्घटना है। सभी दिवंगत आत्माओं के लिए हम प्रार्थना करते हैं। शुक्रवार रात से रेलवे की टीम OSDRF और NDRF के साथ बचाव कार्य में जुटी है। सरकार की ओर से पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा रेलवे की ओर से शुक्रवार को ही मुआवजे का ऐलान किया जाचुका है। इस हादसे की जांच कमेटी का भी गठन किया गया है।
हादसे अब सियासत शुरु,विपक्ष ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा
बालासोर ट्रेन हादसे के बाद जहां राजनीतिक दल और राजनेता एक ओर हादसे पर दुख जता रहे हैं तो वहीं इस पर सियासत भी शुरु हो गई है। विपक्ष की ओर से अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की भी मांग की जाने लगी है। तृणमूल कांग्रेस ने हादसे को लेकर रेल मंत्री से इस्तीफा मांगा है। वहीं सीपीआई सांसद बिनोय विश्वम ने भी कहा रेलमंत्री को हादसे की ज़िम्मेदारी लेते हुए तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।
तमिलनाडु में एक दिन का राजकीय शोक, CM स्टालिन ने रद्द किये सभी कार्यक्रम
बालासोर ट्रेन हादसे के बाद तमिनलाडु में राज्य के पूर्व सीएम एम करुणानिधि की जन्म शताब्दी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। तमिलनाडु में डीएमके की ओर से कहा गया कि पूर्व सीएम एम करुणानिधि की जन्म शताब्दी के लिए शनिवार को राज्य में तय सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। केवल सीएम एमके स्टालिन कलैगनार प्रतिमा और कलैगनार स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। शेष सभी सार्वजनिक कार्यक्रम, बैठकें रद्द कर दी गई हैं।