आईपीएल 2023 खत्म हो गया है. अब सारे क्रिकेट फैंस की निगाहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले पर है.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है. मैच लंदन के ओवल मैदान में 7 जून से खेला जाएगा. दोनों टीमे की नजर खिताब को अपने नाम करने की होगी. जहां भारतीय टीम 10 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया अपने कैबिनेट में मिसिंग टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी को जोड़ना चाहेगी. हालांकि फाइनल मुकाबले की धूम के अलावा दो धुरंधरों पर भी सबकी नजर रहने वाली है. विराट कोहली और स्टीव स्मिथ दोनों ही अपनी अपनी टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है. फाइनल के साथ साथ इन दोनों के बीच भी एक रिकॉर्ड को तोड़ने की जंग होने वाली है. चलिए आपको उस रिकॉर्ड के बारे में बताते है.
क्या है रिकॉर्ड?
विराट और स्मिथ इंडिया -ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उतरेंगे. विराट और स्मिथ एक दूसरे की टीमों के खिलाफ 8-8 शतक जड़ चुके है. दोनों खिलाड़ी शतक जड़ने के मामले में रिकी पॉटिंग और सुनील गावस्कर के साथ दूसरे स्थान पर है. अब ये देंखना रोचक होगा कि इन दोनों में से कौन सा खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को पहले तोड़ेगा . आपको बता दें कि अभी इंडिया -ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने दोनों देशों के बीच हुए टेस्ट मैचों में 11 शतक जड़े हैं.
भारत- ऑस्ट्रेलिया के मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर- 11 शतक – 39 मैच
स्टीव स्मिथ- 8 शतक -18 मैच
सुनील गावस्कर-8 शतक-20 मैच
विराट कोहली-8 शतक-24 मैच
रिकी पोटिंग- 8 शतक – 29 मैच
फाइनल की टीमे
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट
ऑस्ट्रेलिया-पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर।