आईपीएल 2023 के आखिरी सुपर संडे में दो बड़े रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में मुंबई और हैदराबाद आमने सामने होंगी, वहीं दूसरे मैच में आरसीबी अपनी किस्मत का फैसला करने गुजरात के सामने उतरेगी. मुंबई और बैंगलोर के लिए आज का दिन बेहद अहम होने वाला है. क्वालिफिकेशन के लिए दोनों टीमों को जीतना जरूरी है , लेकिन इसके साथ ही दोनों एक दूसरे की हार की उम्मीद करनी पड़ेगी. दूसरी तरफ राजस्थान मुंबई और बैंगलोर दोनों की हार चाहेगी. मुंबई अपना मुकाबला हैदराबाद के साथ दोपहर में वानखेड़े में खेलेगी, वहीं आरसीबी गुजरात के टाइंंटस के खिलाफ अपना मैच शाम को चिन्नास्वामी में खेलेगी. चलिए आपको दोनों मैचे में टीमों के पॉसिबल प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.
मुंबई Vs हैदराबाद
दिन का पहला मैच वानखेड़े में मुंबई और हैदराबाद के बीच होगा. मुंबई इस समय 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर है. टीम को क्वालिफाई करने के लिए हैदराबाद के खिलाफ 80 रनों से मैच जीतना होगा. साथ ही यह भी उम्मीद करनी पड़ेगी कि बैंगलोर बड़े अंतर से मैच न जीते . मुंबई का नेट रन रेट आरसीबी से कम है, जो उनके लिए दिक्कतें खड़ी कर सकता है. वहीं हैदराबाद की बात करें तो टीम पहले ही प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो गई है. ऐसे में उन पर किसी तरह का प्रेशर नहीं होगा. दोनों टीमे सीजन में दूसरी बार भिड़ने जा रही है. सीजन में दोनों टीमो का जब पहली बार मुकाबला हुआ था, तब मुंबई ने हैदराबाद को 14 रनों से मात दी थी.
बैंगलोर Vs गुजरात
दिन का दूसरा मैच चिन्नास्वामी में बैंगलोर और गुजरात के बीच खेला जाएगा. गुजरात पहली ही क्वालिफाई कर चुका है और टॉप पॉजिशन पर बैठा है.ऐसे में माना जा रहा है कि गुजरात बैंगलोर के खिलाफ अपना फुल स्ट्रेंथ स्कॉउड न उतारे.वहीं बैंगलोर की बात करें तो टीम को सिर्फ मैच जीतना है. राजस्थान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के बाद आरसीबी का नेट रन रेट अच्छा हो गया था. हालांकि बारिश आरसीबी की पार्टी में बारिश खलल डाल सकती है. शाम के मैच में बारिश के पूरे पूरे आसार बताएं जा रहे है.
पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
पहला मैच- मुंबई Vs हैदराबाद
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ और अकाश मधवाल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : अरशद खान, ट्रिस्टन स्टब्स, तिलक वर्मा और राइली मेरेडिथ।
सनराइजर्स हैदराबाद : ऐडन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार और नितीश रेड्डी।
इम्पैक्ट प्लेयर : टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, सनवीर सिंह।
दूसरा मैच – बैंगलोर Vs गुजरात
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा और मोहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट प्लेयर : दिनेश कार्तिक, विजयकुमार वैशाक, हिमांशु शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई और केदार जाधव।
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, नूर अहमद और मोहम्मद शमी ।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : यश दयाल, श्रीकर भरत, दर्शन नलकंडे, आर साईकिशोर, शिवम मावी।