सुप्रीम कोर्ट में ‘द केरल स्टोरी’ पर रोक लगाने की याचिका पर सुनावाई आज
सुप्रीम कोर्ट में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका पर सोमवार 15 मई को सुनवाई होगी। इससे पहले 5 मई को केरल हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। SC ने मामले में सुनवाई के लिए 15 मई की तारीख तय की थी।
कर्नाटक के नए सीएम का ऐलान जल्द,मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे विधायक दल के नेता का चयन
कर्नाटक चुनावी जंग के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा अब इसकी जंग शुरु हो गई है। कांग्रेस के दोनों बड़े नेता सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार प्रमुख दावेदार है। दोनों सोमवार 15 मई को दिल्ली में रहेंगे। यहां उनके सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलने की उम्मीद है। बताया जाता है कि सोमवार को दोनों दिल्ली जा सकते हैं। रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पास हुआ था। हालांकि कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। जब दिल्ली जाने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी फैसला नहीं किया है कि दिल्ली जाऊंगा या नहीं। वहीं कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने घर के बाहर समर्थकों से मुलाकात की। समर्थक उन्हें जन्मदिन की शुभकामना देने पहुंचे थे।
छत्तीसगढ़ के रायपुर में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत
बलौदाबाजार से एक दुखद खबर सामने आई है। बता दें कि बलौदाबाजार रायपुर हाइवे में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे पिकअप को टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप सवार 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 1 बच्चे के साथ पांच महिलाएं शामिल हैंं। वहीं 20 से 25 लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें जिला चिकित्सालय बलौदा बाजार भेजा गया। हादसा पलारी थाना के गोडा पुलिया के पास हुआ है।
फ्लाइट में शराब पीकर महिला यात्री से छेड़छाड़,आरोपी गिरफ्तार
अमृतसर दुबई से श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में रास्ते में महिला क्रू मेंबर से छेड़छाड़ करने के आरोप में राजासांसी थाने की पुलिस ने राजिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद रविवार शाम अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एसजीआरडी एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो एयरलाइन के सहायक सिक्योरिटी मैनेजर अजय कुमार ने एयरपोर्ट पुलिस को शिकायत की थी। जिसमें बताया कि दुबई से आई इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट से जालंधर के गांव कोटली निवासी राजिंदर सिंह ने बोर्डिंग की थी। फ्लाइट के दौरान रास्ते में आरोपी ने शराब पी कर महिला क्रू मेंबर के साथ छेड़छाड़ की और ऊंची आवाज में शोर भी मचाया।
उमेश पाल हत्याकांड, दो बदमाशों का एनकाउंटर
यूपी के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के 80 दिन बीत चुके हैं। इस दौरान यूपी पुलिस और एसटीएफ ने 10 वांटेड अपराधियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। जो अभी भी फरार हैं उन्हें डर है कि कहीं अगला नंबर उन्हीं का न हो। रविवार को UP पुलिस ने एनकाउंटर में दो बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया है। एसपी के मुताबिक, इन दोनों बदमाशों ने 4 दिन पहले यानी 10 मई को ड्यूटी में तैनात सिपाही भेदजीत सिंह की हत्या कर दी थी।