हिंदु पंचाग का तीसरा महीना ज्येष्ठ 6 मई से शुरू होने जा रहा है. इस महीने में सूर्य अपने चरम पर होता है जिस कारण तेज गरमी पड़ती है. पूजा पाठ और धर्म के कार्यों के लिए भी यह महीना हिंदु धर्म में अहम माना जाता है. इस महीने में हनुमान जी, सूर्य देव और वरुण देव की विशेष पूजा की जाती है. कहा जाता है कि ज्येष्ठ के महीने में धर्म कर्म के कार्यों को करने से घर धन धान्य से भरा रहता है. हालांकि कुछ ऐसे काम भी है जिनके कारण आपको कई दुष्परिणाम भी झेलने पड़ सकते है.इसलिए इन कामों को करने से बचे. चलिए खबर के जरिए आपको उन कामों के बारे मे बताते है जिन्हें ज्येष्ठ माह में आपको करने से बचना चाहिए.
1. पानी की बर्बादी करने से बचे
ज्येष्ठ माह में गरमी अधिक पड़ती है जिसकी वजह से नदियों और तालाबों का पानी सूूख जाता है. इस माह में लोगों को भी पानी की कमी का बहुत अधिक सामना करना पड़ता है. ऐसे में पानी की बर्बादी करना बहुत बड़ी गलती साबित होती है. इससे आपको पाप लगता है और धन हानि होती है.
2. गरमी करने वाली सब्जियों को खाने से बचे
ज्येष्ठ के महीने में बैंगन, राई और लहसुन जैसी गर्मी करने वाली सब्जियों को खाने से बचना चाहिए. इनका सेवन करने से आपको दोष लगता है और आपके स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ता है.
3. उधार देने से बचे
ज्येष्ठ के माह में मंगलवार का बहुत अधिक महत्व रहता है. बजरंगबली के इस दिन को ज्येष्ठ में बड़ा मगंल कहा जाता है मंगलवार के दिन आपके सारे काम बनते है. हालांकि इस दिन किसी को पैसे उधार देने से बचे. इस दिन उधार दिए गए पैसों के मिलने की गुंजाइश बहुत कम रहती है.
4. किसी को खाली हाथ न लौटाएं
ज्येष्ठ के महीने में कोई आपके यहां भोजन या पानी मांगने आएं तो उसे बिना मदद किए वापस न भेजे . ऐसा करने से माता लक्ष्मी आपसे रूठ सकती हैं और आपको शादीशुदा जीवन में दुखों का सामना करना पड़ सकता हैं. हालांकि ऐसा करते समय अपनी खुद की सुरक्षा का भी ध्यान दें और किसी अंजान इंसान को अपने घर में प्रवेश न दें.