कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के लिहाज से बुधवार का दिन महत्वपूर्ण अहम है। कर्नाटक में 10 मई को मतदान होना है। ऐसे में अब यहां प्रचार के लिए मात्र एक सप्ताह का समय शेष रह गया है। इस बीच बुधवार को कर्नाटक में पीएम मोदी की तीन सभाएं होनी है। साथ ही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कर्नाटक में दो जगहों पर सभा करेंगे।
नेताओं की हेट स्पीच पर चुनाव आयोग सख्त, बयानबाजी पर पार्टियों को नसीहत
कर्नाटक में 10 मई को होने वाले चुनाव के लिये प्रचार जोरों पर है और इसके मद्देनजर कांग्रेस व भाजपा के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार के दौरान भाषा के गिरते स्तर को गंभीरता से लिया है। आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को परामर्श जारी किया है और पार्टियों से संयम बरतने को कहा है।
चीन के युन्नान प्रांत में भूकंप, अब तक जनहानि की खबर नहीं
चीन के यून्नान प्रांत में बुधवार की सुबह भूकंप के झटके लगे हैं। जिनकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 दर्ज की गई। हालांकि अभी तक किसी तरह के जानमाल की हानि की सूचना चीन की ओर से नहीं दी गई है। बता दें यून्नान प्रांत में जिस जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं वह बहुत ही संवेदनशील इलाका माना जाता है। यहां इससे पहले भी भी इसी इलाके में कई बार अलग-अलग तीव्रता के झटके महसूस किए जा चुके हैं।
कर्नाटक में प्रतिबंध के वादे से कांग्रेस पर भड़के बजरंगी
कांग्रेस ने कर्नाटक में अपने चुनावी घोषणापत्र में सत्ता में आने पर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है। जिससे बजरंग दल भड़क उठा है। उसके नेताओं ने अपने घरों के बाहर कांग्रेस के लिए चेतावनी भरे पोस्टर लगाए हैं। इस तरह के पोस्टर चिकमंगलुरु जिले के कई घरों में देखे गए। जिन पर बजरंग दल का झंडा लगा हुआ था। पोस्टर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी गई थी कि वे 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वोट मांगने के लिए इन घरों में एंट्री न करें।
मई में तेज धूप नहीं बारिश से लोग परेशान,एक सप्ताह तक हीटवेव के आसार नहीं
वैस मई की शुरुआत तक मौसम में तल्खी आ जाती है। लोग पसीना पौंछते नजर आते हैं। लेकिन इस बार बारिश ने परेशान कर रखा है। मई की शुरुआत बारिश के साथ हुई। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से लोगों को गर्मी के प्रकोप से राहत मिली है। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक देश भर में आने वाले एक हफ्ते तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार है। जिसके चलते आने वाले कुछ दिनों तक देश के किसी भी हिस्से में हीटवेव की संभावना नहीं है। विभाग के अनुसार बुधवार 3 मई को देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को दिल्ली, एनसीआर, पंजाब, यूपी, कर्नाटक, तमिलनाडु, बिहार में तेज बारिश के आसार है। विभाग की मानें तो बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र में भी हल्की बारिश हो सकती है. राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, कोटा, बारां, झालावाड़, जैसलमेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर जिलों के आस पास इलाकों में बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना है।