शंघाई सहयोग संगठन एससीओ के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होगा। जिसमें तेजी से बदल रहे क्षेत्रीय सुरक्षा हालात, अफगानिस्तान के घटनाक्रम और आतंकवाद तथा उग्रवाद से प्रभावी तरीके से लड़ने में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर प्रमुखता से चर्चा हो सकती है। चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू, ताजिकिस्तान के रक्षा मंत्री कर्नल जनरल शेराली मिर्जो, ईरान के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रेजा घराई अष्तियानी और कजाकिस्तान के रक्षा मंत्री कर्नल जनरल रसलन झाक्सिलिकोव सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गये हैं। रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और उज्बेकिस्तान तथा किर्गिस्तान के उनके समक्ष भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होने वाले सम्मेलन में भाग लेंगे। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ वर्चुअल तरीके से बैठक में भाग ले सकते हैं।
राहुल गांधी की कर्नाटक के जेवर्गी में चुनावी रैली
कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस पूरी मेहनत कर रही है। राहुल गांधी कलबुर्गी जिले के जेवरगी विधानसभा क्षेत्र में आज यानि शुक्रवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। कलबुरगी मंडल के प्रभारी पूर्व मंत्री और विधायक श्रीधर बाबू ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी गुरुवार शाम कालाबुरगी पहुंचेंगे और शहर में रात्रि विश्राम करेंगे। बता दें शुक्रवार सुबह वह कांग्रेस विधायक अजय सिंह के लिए प्रचार करेंगे और जेवरगी कस्बे में जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार मौजूद रहेंगे।
अमृतपाल का आरोप,पंजाब सरकार कर रही ज्यादती,सिखों के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज किये
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह असम के डिब्रूगढ़ केंद्रीय कारागार में बंद है। वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने अपने वकील को लिखे पत्र में कहा है कि वह जेल भी ऊर्जा से भरपूर और आशावादी है। वहां से उसने एक पत्र लिखा है जिसमें उसने पंजाब सरकार पर ज्यादती करने और सिखों के खिलाफ कई फर्जी मामले दर्ज करने का आरोप लगाया.बता दें अमृतपाल समेत इसके संगठन के गिरफ्तार कार्यकर्ताओं के परिजन गुरुवार को यहां पहुंचे और डिब्रूगढ़ केंद्रीय कारागार में उनसे मुलाकात की। अमृतपाल ने जेल में अपने वकील भगवंत सिंह सियाल्का को गुरमुखी में लिखा एक पत्र सौंपा, जिसमें उसने कहा, ईश्वर की कृपा से मैं यहां भी ऊर्जा से भरपूर और आशावादी हूं।
शाइस्ता के मददगारों पर ईडी और एसआईटी का शिकंजा, अब खुलेगा माफिया के परिवार का काला चिट्ठा!
अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस ने 6 वकीलों और 20 मददगारों की लिस्ट बनाई है। जिसकी मदद से शाइस्ता छिपती फिर रही है। ईडी ने भी शाइस्ता के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है। शाइस्ता को लेकर 50 बैंक खातों पर एजेंसी की नजर है।
जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी,दिल्ली में बादल और बूंदाबांदी
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें संभव हैं। जबकि, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण असम में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। वहीं, तेलंगाना, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई। बात करें राजधानी दिल्ली की तो अगले दो दिन बादल और बूंदाबांदी का मौसम बना रहेगा। इसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है। लोगों को प्रदूषित हवा से भी राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच बादल और बूंदाबांदी का मौसम बना रहेगा। शुक्रवार को दिल्ली में कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। शनिवार को भी हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं। इससे अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आ सकती है।