माफिया डॉन अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद जांच एजेंसियां लगातार उसके ठिकानों की तलाश कर रहीं हैं। उसके घर और कार्यालय को सील किया गया है। कुछ हिस्सों को तोड़ने के बाद खंडहर में तब्दील उसके कार्यालय से हाल ही में खून से सना चाकू और सीढ़ियों पर मिले खून धब्बों से सनसनी फैल गई थी। आशंका जताई जा रही थी कि ये खून किसी इंसान का है। पुलिस का यह शक सही निकला और खुलासा हो गया कि आखिर ये खून कहां से आया और किसका था।
. घायल युवक को तलाश रही पुलिस
. नशेड़ियों को उठाया और पूछतांछ की
. चोरी की नियत से घुसे थे युवक
. सीसीटीवी फुटेज से जांच हुई आसान
. खून से सने हाथ कपड़े से पोंछे
बीते 24 अप्रैल को अतीक के चकिया स्थित कार्यालय में खून के धब्बे,टूटी कांच की चूड़िया और चुनरी में लगे खून के निशान मिलने से पुलिस भी हैरान थी। चॅूकि कार्यालय सील है और इस बीच खून मिलना अपने आप में रहस्य बन गया था।एफएसएल ने जांच तो पता चला कि ये किसी इंसान का ही है। इसकी पुष्टि होते ही और अधिक सक्रिय हुई और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकलवाए तो कुछ संदिग्ध आते जाते दिखाई दिए। पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए कुछ संदिग्धों से पूछतांछ में मामले का खुलासा हो पाया है।
फुटेज में दिखे चार युवक
पुलिस को फुटेज में चार युवक आते जाते दिखाई दिए। पीछे के रास्ते से घुसे युवकों को लगा कि अतीक का घर खाली है और यहां से पैसे भी बड़ी मात्रा में निकले हैं मतलब यहां माल काफी हो सकता है। इसी नियत से ये चारो युवक कार्यालय में घुसे और अलमारी किचन आति को खंगालना शुरु किया। पुलिस के मुताबिक फुटेज में जिस तरह से युवकों की गतिविधियां दिख रहीं थीं उससे शक हुआ कि ये सभी नशेड़ी हैं। इसी आशंका के चलते पुलिस शहर के कुछ नशेड़ियों को उठाया और उनसे पूछतांछ शुरु कर दी पता चला कि चोरी की नियत से आरोपी घुसे थे। एक युवक को खिड़की का टूटा हुआ कांच लग गया जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गया। उसी का खून जगह जगह फैला हुआ था। हालांकि घायल युवक को पुलिस नहीं पकड़ पाई है लेकिन तीन युवक पुलिस की पकड़ में आ गए। जिनसे पूछतांछ की जा रही है।
नशेड़ी हैं युवक
प्रयागराज पुलिस के कहना है कि आरोपी नशेड़ी हैं और स्मैक पीते हैं। जिसके कारण एक युवक को खिड़की का कांच लग गया लेकिन उसे पता नहीं चला। जब उसे खून दिखा तो सामने पड़े कपड़े से पोंछ दिया। इसी बीच जहां जहां चोरी के लिए तलाशी ली वहां वहां उसका खून लगता गया। आरोपियों ने नीचे से लेकर ऊपर की मंजिल को खंगाला ताकि उन्हे कुछ पैसे मिल जाएं।
घायल युवक को तलाश रही पुलिस
चोरी की नियत से अतीक के कार्यालय में घुसे चार युवकों में से तीन को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जबकि चौथा घायल युवक को पुलिस तलाश रही है। ताकि घायल युवक के खून का नमूना लेकर मिलान किया जा सके कि उसी का खून था या किसी और का। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछतांछ में बताया कि हाल में अतीक के यहां से 73 लाख रुपए बरामद किए गए थे। आरोपियों को लगा कि हो सकता है कुछ पैसे उन्हे भी मिल जाएं। बता दें कि बीते 24 अप्रैल को अतीक के कार्यालय में मिले खून के धब्बों की एफएसएल टीम जांच कर रही थी और पुलिस रिपोर्ट के आधार पर संदेहियों की तलाश में जुटी हुई थी अब इस मामले का खुलासा हो गया है। लेकिन जब तक घायल युवक नहीं मिल जाता है और उसके खून के नमूने की जांच नहीं हो जाती तब तक मामला संदेह में ही माना जा रहा है।