अतीक,अशरफ की हत्या से बिहार में मचा घमासान
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में डॉन माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। शनिवार को हुए इस हत्याकांड के बाद बिहार में भारी हड़कंप मच गया। यहां नेताओं से लेकर प्रशासन तक में अतीक और अशरफ ही सभी की जुबां पर छाए रहे। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां तक कह दिया कि कोई अपराधी है तो क्या गोली मार दीजिएगा।
. भाजपा ने अपराध पर नियंत्रण करने की गांरटी ली
. नीतीश कुमार ने सीएम योगी पर साधा निशाना
. यूपी के मर्डर पर बिहार में सियासत
. सदमें में बताए जा रहे है तेजस्वी
एक समय था जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुशासन बाबू और आगामी प्रधानमंत्री के रूप में देखा जाता था। आज नीतीश जिस स्थिति में किसी से छुपी नहीं है। ये उनकी अपनी राजनीति और वक्त का तकाजा हो सकता है। लेकिन यूपी में हुए अतीक अशरफ के मर्डर को लेकर जिस तरह का रास्ता आरजेडी और जेडीयू ने अपनाया है उससे कम से कम बिहार की जनता के लिए बहुत खुश कर देने वाला नहीं है। हो सकता है कुछ नीतीश के बयान से संतुष्ट हों लेकिन अमन और शांति चाहने वाले तो कतई खुश नहीं हो सकते हैं।
तो क्या गोली मारदीजिएगा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे तो किसी ने सवाल यूपी मर्डर को लेकर पूछ लिया। उन्होने नाराजगी भरे अंदाज में कहा कि यदि कोई अपराधी है तो क्या उसे गोली मारदीजिएगा। बीमार का इलाज कराया जाता है या उसे गोली मारी जाती है। नीतीश यहीं नहीं रुके उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कानून भी कोई चीज है। अदालत सजा देती है । ये कौन सी बात हुई कि कोई बीमार व्यक्ति है उसे इलाज के लिए ले जाया जा रहा है। तमाम पुलिस फोर्स साथ में इसके बाद भी कोई आता है और मार देता है। इससे पहले राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा इस देश में प्रधानमंत्री के हत्यारों पर मुकदमा चला उन्हे सजा भी मिली लेकिन यूपी जो हुआ वो अतीक का नहीं बल्कि कानून का जनाजा निकला है।
भाजपा का अपना दांव
बिहार में भारतीय जनता पार्टी अपना दांव चल रही है। ये भी सच है कि बिहार से ज्यादा माफिया और बदमाश शायद ही किसी अन्य राज्य में रहे हों। आज भी वहां अपराध और अपराधियों की कमी नहीं हैं। जिसका भारतीय जनता पार्टी उठाने की फिराक में दिख रही है। यहां शांति और खुशहाली के भाजपा दावे कर रही है। हाल ही में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने तो यहां तक कह दिया कि यदि बिहार में भाजपा की सरकार आती है तो अपराधी घर से नहीं निकल पाएंगे ये मेरी गारंटी है। जेडीयू और आरजेडी को लेकर भाजपा नेताओं का कहना है कि तेजस्वी जैसे कई नेता अतीक और अशरफ की हत्या के बाद सदमे में हैं।
क्या मुददा बनाएगी भाजपा
अगले साल लोकसभा के चुनाव है तो ऐसे में सवाल यह भी उठने लगा है कि क्या बिहार में भाजपा माफियाओं के सफाया को लेकर कोई मुददा बनाएगी। इस सवाल का सीधा जवाब किसी के पास नहीं है,लेकिन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने जिस तरह की गारंटी ली है उससे कम से कम एक संकेत तो मिलता ही है।
|