उत्तरप्रदेश में गैंगस्टर से कभी विधायक और सांसद बने अतीक अहमद के साथ उसके भाई अशरफ का जिस तरह से अंत किया गया है। उससे सवाल उठने लगे हैं। इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार सवालों के घेरे में आ गई है। हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ इस पूरे मामले को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से राज्य के सभी जिलों में धारा-144 लगा दी गई है।
- अतीक और अशरफ हत्याकांड से राज्य में सनसनी
- तीनों आरोपियों से अब भी पूछताछ जारी
- पहले भी छोटे अपराधों को अंजाम दे चुके हैं तीनों
- राज्य में बड़ा माफिया बनने के लिए की हत्या
- लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है
- अरुण मौर्य हमीरपुर का रहने वाला है
- सनी का कासगंज जनपद में है मकान
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद तीनों युवक मौका ए वारदात से भागे नहीं, न उन्होंने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों पर गोली चलाई, बल्कि हाथ खड़े करते हुए सरेंडर सरेंडर चिल्लाए और अपने अपने हथियार फेंक दिए। इसके बाद पुलिस ने तीनों को अपनी कस्टिडी में ले लिया। तीनों से रात भर पूछताछ की गई, जो अब भी जारी है। इस पूछताछ के बीच बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी सामने आई है कि अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस और मीडिया के कैमरों के सामने मौत के घाट उतारने वाले तीनों आरोपी प्रयागराज के बाहर के रहने वाले हैं।
तीनों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड
अतीक अहमद और अशरफ को गोली से मारने वाले तीनों आरोपी युवकों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। फिलहाल प्रयागराज पुलिस इसकी जांच कर रही है तीनों आरोपियों पर पहले किन किन थानों में और किस तरह के मामले दर्ज किये गये हैं। वहीं पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वो राज्य में बड़ा माफिया बनना चाहते हैं। इसलिए इस तरह से वारदात को अंजाम देकर राज्य ही नहीं पूरे देश में सनसनी फैलाई है। आरोपियों ने यह भी कहा कि आखिर वे कब तक छोटे-मोटे शूटर की तरह आपराध की दुनिया में रहेंगे। उन्हें तो बड़ा माफिया बनना है। इसलिए माफिया अतीक और अशरफ की हत्या की है। हालांकि पुलिस को अभी पूरी तरह से इनके बयानों पर न भरोसा है और न ही वह इसे नकार रही है, क्योंकि तीनों आरोपी युवकों के बयान आपस में विरोधाभासी हैं। फिलहाल तीनों से पूछताछ जारी है।
हमीरपुर,बांदा और कासगंज के रहने वाले हैं तीनों
अतीक और अशरफ के हत्यारों से पुलिस पूछताछ कर रही है। अब तक की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि हत्याकांड में शामिल लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है। वहीं अरुण मौर्य हमीरपुर का रहने वाला है और तीसरा आरोपी सनी का कासगंज जनपद में मकान है। लंबी पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अब तक अपना यही निवास का पता पुलिस को बताया है। लिहाला तीनों जनपदों में पुलिस उनके बताए पते का वेरिफाई करने में जुट गई है।
एफआईआर करायेगा अशरफ का परिवार
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या से पूरे राज्य में सनसनी फैल गई है। दोनों का नाम राज्य के सबसे बड़े माफिया में शामिल था। वहीं जानकारी सामने आ रही हे कि अतीक और अशरफ के परिवार वाले इस हत्याकांड को लेकर आरोपियों के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज करायेंगे। चर्चा है कि अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा प्रयागराज के शाहगंज थाने में तहरीर दे सकती है। जैनब फातिमा अपने पति अशरफ और जेठ अतीक अहमद की पुलिस हिरासत में हत्या का केस दर्ज करवा सकती है। अतीक अहमद के वकील फातिमा को लेकर एफआईआर की तहरीर देने शाहगंज थाने जा सकते हैं।