जम्मू कश्मीर में अब तक सबसे कम आतंकियों की संख्या है। जम्मू कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने ये बात कही। हांलाकि आतंकियों की संख्या को लेकर उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। दिलबाग सिंह ने कहा कि जितने आतंकी बचे हैं उनको भी जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा और अगर वो पकड़ नहीं आए तो इनकाउंटर में मारे जाऐंगे। खास बात ये है कि दिलबाग सिंह ने ये भी दावा किया है कि जो युवा भटक गए थे वो भी अब सही रास्ते पर आ गए हैं।
कोरोनो को लेकर केंद्रीय स्वास्थय मंत्री लेंगे बैठक
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों पर केंद्रीय स्वास्थय मंत्री मनसुख मांडविया आज बैठक लेगें। केंद्र ने आज रिव्यू मीटिंग रखी है। ये मीटिंग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थय मंत्रियों के साथ होगी। देश में पूरे छह महीने बाद पांच हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। यही वजह है कि रिव्यू मीटिंग ली जा रही है। आंकड़ो के मुताबिक देशभर में एक दिन में 5335 मामले आए हैं। वहीं 13 लोगों की मौत भी दर्ज हुई है। आईआईटी कानपुर से सीनियर साइंटिस्ट के मुताबिक मई में प्तिदिन 20 हजार मामले सामने आ सकते हैं। हांलाकि सरकार का कहना है कि डरने की नहीं बल्कि सावधानी से रहने की जरूरत है।
तेलंगाना के भाजपा अध्यक्ष को जमानत
तेलंगाना के भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को जमानत मिल गई है। बंदी संजय कुमार SSC पेपर लीक मामले में दोषी हैं। संजय कुमार को कोर्ट की शर्तों पर जमानत दी गई है जिसमें उनसे शर्तें है कि वो देश छोड़कर नहीं जाऐंगे और जांच में सहयोग करेंगे। कोर्ट ने कहा है कि बंदी संजय कुमार गवाहों को धमकाऐंगे भी नहीं। दरअसल 4 अप्रैल को राज्य में सीनयर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट बोर्डे के हदी एक्जाम शुरू होते ही पर्चा लीक हो गया था। इसी मामले में बंदी संजय कुमार और उनके चार साथियों को गिरफ्तार किया गया था।
25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के पाट
उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थ केदारनाथ धाम के पाट 25 अप्रैल को खोल दिए जाऐंगे। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होगी। इस बार कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा भी 4 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इस बार कैलाश और ओम पर्वत तक गाड़ियों से जा सकेंगे। सीमा सड़क संगठन ने इस बार 130 कलोमीटर की सड़क बीस हजार फीट ऊंचाई पर बनाई हैं। इस बार तवा पाइंट से श्रृद्दालुओं को वहां पहुंचाने के लिए पैकेज भी बनाया है।