बिहार की राजधानी पटना में बजट सत्र के दौरान विधानसभा की कार्रवाई शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया। इस हंगामे को लेकर जब मार्शल अलर्ट किये गये। बाद में बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा को मार्शल ने बाहर फेंक दिया। बताया जाता है कि विधानसभा अध्यक्ष ने ही मार्शल आउट किये जाने का आदेश दिया था।
- सासाराम और बिहारशरीफ में हिंसा
- रामनवमी पर जुलूस के दौरान हुई थी हिंसा
- हिंसा पर अब सियासत भी शुरु
- विधानसभा में विपक्ष का हंगामा
- बीजेपी विधायक को किया मार्शल आउट
- सीएम नीतीश बोले-जल्द आएगी सच्चाई सामने
दरअसल बुधवार को बिहार विधानसभा बजट सत्र का अंतिम दिन था। ऐसे में बीजेपी भी मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहती थी उसके विधायकों ने हिंसा पर जमकर हंगामा किया। बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा को 5 मार्शल ने उठाकर सदन से बाहर छोड़ना पड़ा। बत दें मार्शल खुद विधायक को हाथ और पैर से उठाकर सदन के बाहर तक लेकर आए। बता दें सदन की कार्यवाही शुरु होते ही बीजेपी विधायकों ने भी सदन में हंगामा शुरु कर दिया था। कार्यवाही शुरू होते ही रामनवमी के दौरान हुई हिंसा को लेकर सरकार से जवाब मांगा जाने लगा। जिसके चलते स्पीकर ने उन्हें बैठने को भी कहा। जब वे नहीं माने तो स्पीकर ने मार्शल बुलाया और बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा को सदन से बाहर निकालने का आदेश दे दिया।
बिहार में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार-बीजेपी विधायक
सदन से मार्शल आउट होने के बाद बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा ने आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष की आवाज दबा रही है। विधायक ने कहा वे तो सिर्फ बिहार में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर सवाल पूछ रहे थे। राज्य के मुख्यमंत्री को बुलाकर जवाब देने की मांग कर रहे थे। लेकिन स्पीकर ने मार्शल बुलाकर उन्हें ही सदन से बाहर निकाल दिया। वहीं स्पीकर की इस कार्रवाई के बाद सदन से बीजेपी के बाकी विधायकों ने भी वॉक आउट कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बीजेपी नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार की सरकार की नाकामी के चलते बिहार में हिंसा भड़की है। जबकि सत्ताधारी दल के विधायकों का आरोप है कि बीजेपी ने सोची समझी साजिश के तहत रामनवमी के मौके पर हिंसा फैलाई।
सीएम बोल-जल्द सामने आएगी सच्चाई
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे मामले को लेकर कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। साजिश के तहत राज्य में हिंसा कराई गई है। सीएम ने कहा जल्द ही हिंसा की सच्चाई सामने आएगी। सीएम ने यह भी कहा कि दो लोग बिहार में इधर उधर कर रहे हैं। पटना में मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम ने कहा प्रदेश में अब हर तरफ शांति का वातावरण है। नालंदा और रोहतास की स्थिति पर सरकार नजर रखे हुए हैं। प्रशासन किसी तरह से असफल नहीं थां। बस कुछ लोगों ने साजिश के तहत जानबूझकर यह अशांति पैदा की है, इसकी सच्चाई जल्द सबके सामने आएगी।