राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को चुनावी साल में जनता का भूरपूर प्यार मिल रहा है। वाकया पायलट के जयपुर के एक समारोह का है। सचिन पायलट जयपुर में पीसीसी सदस्य राजेश चौधरी के होली मिलन समारोह में पहुंचे थे। इस समारोह में कांग्रेस कार्यकर्ता और कांग्रेस के विधायक मौजूद थे। यहां पहुंचते ही सचिन को पगड़ी बांदकर उनका सम्मान किया औऱ उन पर फूलों की बरसात कर दी। गुलाब की पंखुडियों के होली खेलते सचिन को देखकर कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये कोई साधारण बारिश नहीं बल्कि कुछ बड़ा होने वाला है।
वहीं पायलट के लिए लोगों ने लव यू सचिन पायलट के नारे भी जोरशोर से लगाए। सचिन ने भी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया।
साल के अंत में है राजस्थान में चुनाव
राजस्थान विधानसभा का ये चुनावी साल है। ऐसे में सचिन पायलट और उनके समर्थकों की भरपूर कोशिश है कि राजस्थान में इस बार रिवाज बदला जाए। राजस्थान लोकतंत्र की प्रयोगशाला कहलाता है और हर पांच साल में यहां सरकार बदलती है। ऐसे में अगर देखें तो राजस्थान में इस बार बीजेपी की सरकार आनी चाहिए । वही कांग्रेस भी वापस सत्ता को पाने की कोशिश में हैं । कांग्रेस के सामने रिवाज के साथ साथ सबसे बड़ी चुनौती पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी है।