दिल्ली। लद्दाख बॉर्डर पर भारत और चीन में तनाव के बीच चीन के विदेश मंत्री क्विन गेंग नई दिल्ली पहुंचे। वे यहां G20 समिट की बैठक में शामिल होंगे। चीनी विदेश मंत्री गैंग नई दिल्ली में जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे।बता दें ये बैठक ऐसे समय हो रही है जब लद्दाख बॉर्डर पर दोनोंं देशों के बीच तनाव खत्म नहीं हो रहा है। जबकि तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों के उच्चाधिकारियों के बीच कई दौर की बैठकें कर चुकी है। लेकिन शांति कायम नहीं हो सकी है। अब जी-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक के मौके पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ चीन के विदेश मंत्री की द्विपक्षीय बैठक से उम्मीद है सीमा विवाद खत्म होगा। साथ ही राजनयिक और सैन्य वार्ता के भी परिणाम सकारात्मक होंगे।
पीएम नरेन्द्र मोदी आज करेंगे रायसीना डायलाग-2023 का उद्घाटन, इटली के प्रधानमंत्री होंगे मुख्य अतिथि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायसीना डायलाग का गुरुवार को उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलानी शामिल हो रहे हैं। बता दें
विदेश मंत्रालय की ओर से ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के साथ मिलकर यह साझा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। ये संवाद का आठवां संस्करण है जो दो से चार मार्च तक आयोजित किया जाएगा। रायसीना डायलाग 2023 में सौ से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। जिनमें मंत्री और पूर्व राष्ट्राध्यक्ष के साथ सरकार के प्रमुख, प्रौद्योगिकी के नेता, सैन्य कमांडर, उद्योग के कप्तान, शिक्षाविद, रणनीतिक मामलों के जानकार, विशेषज्ञ और पत्रकार शामिल हैं।
मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड असेंबली इलेक्शन रिजल्ट,मेघालय में संगमा की पार्टी आगे, बाकी राज्यों में बीजेपी गठबंधन ने बनाई बढ़त
पूर्वोत्तर राज्य मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के बाद मतगणना की जा रही है। जिसमें रुझान भी सामने आने लगे हैं। त्रिपुरा और नगालैंड से मिले रुझान बताते हैं कि यहां बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिल रहा है तो वहीं मेघालय के रुझानों में एनपीपी आगे चल रही है। बता दें इन तीलों राज्यों में फरवरी में मतदान हुआ था। जिसमें त्रिपुरा विधानसभा के लिए 16 फरवरी को मतदान हुआ था। इसके बाद 27 फरवरी को मेघालय और नगालैंड में वोटिंग हुई थी। त्रिपुरा में फिलहाल बीजेपी की सरकार है तो नगालैंड में बीजेपी गठबंधन वाली नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी सत्ता में है। मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी की सरकार है।
इंजन से धुंआ निकलने के चलते बांग्लादेशी विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग,सभी यात्री सुरक्षित
मुंबई सलाम एयर की फ्लाइट चटगांव-मस्कट को बुधवार की रात नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। बता दें बांग्लादेशी विमान की ये दूसरी बड़ी लैंडिंग है। इससे पहले 2021 में पायलट को हार्ट अटैक आने के चलते बांग्लादेशी विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। सलाम एयर की लैंडिंग बांग्लादेश से जुड़े किसी विमान की दूसरी बड़ी इमरजेंसी लैंडिंग है। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि इमरजैंसी लैंडिंग के वक्त विमान में चालक दल के सात सदस्यों के अलावा 200 यात्री सवार थे। जो सभी सुरक्षित हैं। विमान ने बांग्लादेश के चटगांव से उड़ान भरी थी, जो ओमान की राजधानी मस्कट जा रहा था। फिलहाल इंजीनियर विमान की जांच पड़ताल में जुटे हैं।