होली से पहले आम उपभोक्ताओं को एक बड़ा झटका लगा है। मार्च के पहले ही दिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर और कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए है। करीब आठ माह बाद घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की वृद्धि की गई है। इसके साथ ही 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 350.50 रुपये की वृद्धि की गई है। आज से दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल सिलेंडर के दाम अब 2119.50 रुपये चुकाना होंगे। वहीं घरेलू LPG सिलेंडर के लिए 1103 रुपये देना होंगे। नई कीमतें आज 1 मार्च से ही लागू कर दी गई है। जिससे आज 1 मार्च से दिल्ली में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए 1053 के स्थान पर अब 1103 रुपये चुकाना होंगे। वहीं मुंबई में सिलेंडर की कीमत 1052.50 की जगह 1102.5 रुपये में देना होगी तो कोलकाता में भी 1079 की जगह अब उपभोक्ताओं को 1129 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये की जगह 1118.5 रुपये चुकाना होंगे। बता दें 6 जुलाई 2022 के बाद घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम अब बढ़ाए गए हैं।
मध्यप्रदेश सरकार का बजट आज,वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा सदन में पेश करेंगे शिवराज का चुनावी बजट, छत्तीसगढ़ में आज से होगी बजट सत्र की शुरुआत
मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। आज 1 मार्च को शिवराज सरकार विधानसभा में अपना अंतिम बजट पेश करने जा रही है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 11 बजे सदन में पहली बार पेपरलेस बजट पेश करेंगे। बता दें ये पहला ई-बजट होगा, जिसे बजट पढ़ने के लिए सभी विधायकों को टैबलेट दिए जाएंगे। उधर छत्तीसगढ़ में भी आज से विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है। पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा, तो 6 मार्च को सीएम भूपेश बघेल अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगे। साल के अंत में दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव होना हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बजट में कई लोकलुभावन घोषणाएं कर सकती हैं।
सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने लगाई फटकार
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के दो मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सत्येंद्र जैन बीते 8 महीनों से जेल में हैं, जबकि सिसोदिया को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है। केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है। अब शिक्षा मंत्रालय राजकुमार आनंद और वित्त मंत्रालय कैलाश गहलोत को दिया जा सकता है।
सिसोदिया को जहां शराब नीति केस में CBI ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था, वहीं सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में पिछले साल 30 मई से तिहाड़ जेल में बंद हैं। सिसोदिया केजरीवाल सरकार के सबसे ताकतवर मंत्री थे। सिसोदिया केजरीवाल सरकार के सबसे ताकतवर मंत्री थे, जिनके पास दर्जन भर से अधिक मंत्रालय थे। केजरीवाल के बाद उनको ही दिल्ली सरकार में सबसे ताकतवर माना जाता था। यहां तक कि अन्ना आंदोलन के समय जमीन तैयार करनेवाले भी सिसोदिया ही थे। हालांकि, उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने उनको फटकार भी लगाई और कहा कि आपको पहले हाईकोर्ट जाना चाहिए।
नासिक में दो रुपए किलो प्याज, विधानसभा में हंगामा
एशिया के सबसे बड़े प्याज बाजार नासिक में किसानों के पास इतनी आवक हो गयी है कि उनको इसे 2 से 4 रुपए प्रति किलो में बेचना पड़ रहा है। हालांकि, देश के खुदरा बाजारों में प्याज 15 से 25 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है। इस वजह से महाराष्ट्र के किसानों की हालत खराब है और उनको काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी मसले पर NCP विधायकों ने महाराष्ट्र विधानसभा में अनूठे तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया। विधायक गले में प्याज की माला और सिर पर प्याज की टोकरी लेकर सदन में पहुंचे। उनका कहना था कि जब दुनिया के कई देशों में प्याज की कमी है तो सरकार इसके निर्यात का उपाय क्यों नहीं कर रही है।
आज से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच,श्रंखला जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी टीम इंडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज 1 मार्च बुधवार से इंदौर में खेला जाएगा। बता दें श्रृंखला के पहले दोनों मैच में जीत दर्ज कर 2-0 से आगे चल रही भारतीय टीम इस मैच को भी जीत श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी टीम के लिए जीत की तलाश में है। इस पूरी श्रृंखला के दौरान भारतीय पिच को लेकर काफी कई सारी बातें की गईं थी। बता दें भारतीय टीम घरेलू मैदानों पर अपने दबदबे को कायम रखे हुए है। ऐसे में टीम इंडिया इस तीसरे टेस्ट में मैच को जीतकर एक और टेस्ट श्रृंखला अपने नाम करने के इरादे से इंदौर के होल्कर मैदान में उतरेगी। टीम इंडिया जीत हासिल करने में कामयाब हो जाती है तो उसकी घरेलू मैदान पर ये लगातार 16वीं श्रृंखला की जीत होगी। इतना ही नहीं टीम इंडिया इस जीत के साथ जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी प्रवेश कर लेगी।