साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश में गर्म हवाओं के साथ सियासी पारा भी धीरे धीरे चढ़ने लगा है। राजनीतिक पार्टियों के नेता जहां एक दूसरे के खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं तो वहीं अपने ही संगठन के नेताओं पर भी निशाना साधने से पीछे नहीं हट रहे हैं। हम बात कर रहे हैं गुना से बीजेपी सांसद केपी यादव की। जिन्होंने बिना ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लिए उनके परिवार पर निशाना साधा है।
बीजेपी सांसद यादव ने कहा विरागंना रानी लक्ष्मीबाई झांसी की रानी थीं। उनके शौर्य और साहस की मिसाल दी जाती है। सांसद ने कहा ये तो सभी जानते हैं कि उस समय कुछ लोग रानी लक्ष्मीबाई से गद्दारी नहीं करते तो आज भारत अपनी आजादी की 75वीं नहीं 175वीं वर्षगांठ मना रहा होता। बता दें सांसद केपी यादव के बयान का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडिया पर मप्र की सियासत गरमा गई है।
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बीजेपी सांसद केपी यादव के इस बयान की सराहना की है। बीजेपी सांसद केपी यादव के बयान पर गरमाई सियासत के बी कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा ने उन्हें बधाई दी और बीजेपी को निशाना पर लिया है। केके मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि केपी यादव ने वास्तविक आईना दिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा केपी यादव जी आपने व्यवसायिक नेताओं-गद्दारों को आइना दिखाने का काम किया है। साथ ही कहा कि इतिहास में दर्ज तथ्य कभी समाप्त नहीं होते। समाप्त वे होते हैं जो अपने स्वार्थों और बदली हुई परिस्थितियों के चलते थूक कर चाटते हैं।
केके मिश्रा ने अपने ट्वीट में प्रसिद्ध साहित्यकार और लेखक रामधारी सिंह दिनकर की पक्तियों को साझा करते हुए लिखा समर शेष है नहीं पाप का भागी केवल व्याध, जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी इतिहास।