मध्यप्रदेश कांग्रेस में युवा चेहरे के तौर पर जीतू पटवारी का नाम लिया जाता है। जीतू पटवारी मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से विधायक है। इंदौर की राऊ सीट से जीतू पटवारी चुनाव लड़ते है।
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे जीतू पटवारी
जीतू पटवारी के राजनैतिक करियर का शुरूआत छात्र राजनीति से हुई। जीतू पटवारी युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे । मध्यप्रदेश की राजनीति में कांग्रेस के युवा चेहरे को तौर पर जीतू पटवारी का नाम सबसे ऊपर आता है। जीतू पटवारी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे । युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर जीतू पटवारी ने राज्य सरकार को सड़कों पऱ घेरा। सरकार के खिलाफ किसी तरह का आंदोलन हो जीतू पटवारी हमेशा सड़कों पर दिखाई दिए।
जितेंद्र पटवारी से बने जीतू पटवारी
जीतू पटवारी का जन्म 19 नवंबर 1973 में हुआ। इंदौर के पास बिजलपुर में जीतू का जन्म हुआ। वैसे तो उनका नाम जितेन्द्र पटवारी है। लेकिन लोगों के स्नेह ने उनका नाम जीतू पटवारी कर दिया। जीतू पटवारी को 2008 में विधायक का टिकट मिला। राऊ विधानसभा से जीतू पटवारी ने चुनाल लड़ा और पहली बार विधानसभा पंहुचे। इस बीच जीतू पटवारी प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रभारी रहे। प्रदेश प्रवक्ता के पद पर रहे इसके अलावा कांग्रेस आलाकमान ने जीतू पटवारी को कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया था।
कांग्रेस को करते रहे मजबूत
2013 में मोदी लहर में जीतू पटवारी चुनाव हार गए लेकिन सरकार के खिलाफ सड़कों पर लगातार डटे रहे। जीतू पटवारी ने 2018 के चुनावों के पहले बड़ी भूमिका निभाई।
- 2013 में मध्यप्रदेश में कांग्रेस का अस्तित्व खतरे में दिखाई दे रहा था उस समय जीतू पटवारी ने सड़कों पर सरकार को जमकर घेरा
- सरकार के खिलाफ मंहगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर आंदोलन चलाया
- 2018 में जीतू पटवारी ने चर्चित मंदसौर गोलीकांड के बाद सरकार को जमकर घेरा
- जीतू पटवारी ने 2018 में मैदानी स्तर पर सरकार के खिलाफ आंदोलन कर कांग्रेस के पकड़ मजबूत बनाई
- 2018 में मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृतव में कांग्रेस की सरकार बनी।
- मध्यप्रदेश में सरकार बनने के बाद जीतू पटवारी को कमलानथ कैबिनेट में उचच् शिक्षा विभाग मिला। कमलनाथ सरकार 15 महीने में गिर गई।
जीतू पटवारी राहुल गांधी के करीबी माने जाते है। भारत जोड़ो यात्रा में उनको बड़ी जिम्मेदारियां भी दी गई थी। पटवारी फिलहाल राऊ से विधायक हैं।
देखें वीडियो