वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से भारत आ रहा एयर इंडिया का विमान केरल में करिपुर एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया. हादसे में अबतक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. दुबई से आ रहे इस विमान में 190 लोग सवार थे. हादसे में घायल 171 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. 15 से अधिक यात्रियों की हातल बेहद ही नाजुक बताई जा रही है.
खबरों के अनुसार शुक्रवार की शाम को एयर इंडिया का विमान दुबई से 190 यात्रियों को लेकर करिपुर एयरपोर्ट के रनवे पर फिसल गया और करीब 35 फुट गहरी खाई में जाकर गिर गया. हादसे में विमान के दो हिस्से हो गए है. हादसे में अबतक 19 मृत लोगों के शव निकाले जा चुके है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि विमान ने लैंडिंग से पहले हवा में दो बार चक्कर लगाए और जिसके बाद रनवे पर लैंडिंग करते ही विमान अचानक फिसल गया और गहरी खाई में जाकर दो हिस्सों में टूट गया. विमान में 10 नवजात समेत 184 यात्री, दो पायलट और चालक दल के चार सदस्य थे