Delhi Cold Wave Update: देश की राजधानी दिल्ली में सर्दी के सितम से लोग परेशान हैं। लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है और बिना हीटर-अलाव के लोग कांपते नजर आ रहे हैं। दिल्ली के कई इलाकों में शिमला से भी कम तापमान दर्ज किया गया। वहीं देर रात से शुरू हुआ घना कोहरा अब तक बना हुआ है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज रविवार यानी 8 जनवरी से सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक सूर्य की गर्माहट लोगों को राहत दे सकती है।
यूपी में शीतलहर का सितम जारी
उत्तर प्रदेश में शीतलहर का सितम जारी है और कड़ाके की ठंड के मद्देनजर स्कूलों में छुटि्टयां बढ़ा दी गई हैं। शनिवार को बनारस, गोरखपुर, कुशीनगर समेत कई जिलों के स्कूलों में स्कूल अगले कुछ दिन और बंद रहेंगे। भीषण शीतलहर और ठंड के मद्देनजर बनारस के डीएम एस राजलिंगम के निर्देश पर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है।
लखनऊ जिले में शीतलहर के चलते पहली से 8वीं तक के सभी स्कूल 9 से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह आदेश लखनऊ के जिलाधिकारी ने जारी किया है। आदेश में लिखा गया है कि यह छुट्टी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी स्कूलों पर यह आदेश लागू होगा। नोएडा में भी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे।
इसके साथ गोरखपुर में 12वीं तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिन स्कूलों में प्री बोर्ड या प्रैक्टिकल परीक्षाएं चल रही हैं वहां छात्रों को सुबह 10 बजे से बुलाया जा सकता है। वहीं, कुशीनगर में पहली से 8वीं तक की कक्षाएं 14 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। वहीं नौवीं से 12वीं तक की क्लासेज सोमवार से 14 जनवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेंगी।
कोहरा और ठंड अभी और कहर ढाएगा
अभी देश के कई इलाकों में कोहरा लगा हुआ है, हालांकि इससे विजिबिलिटी पर बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ रहा है। इस कारण गाड़ियों की रफ्तार थोड़ी कम जरूर हुई है, जिससे कई जगह ट्रैफिक धीमा चल रहा है। दिल्ली की सड़कों पर जगह-जगह अलाव नजर आ रहे हैं, द्वारका, महिपालपुर, एयरपोर्ट, नजफगढ़, छत्तरपुर और बदरपुर जैसे कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है।